International Yoga Day 2022 Wishes: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की इन हिंदी WhatsApp Greetings, Facebook Messages, Quotes के जरिए दें शुभकामनाएं
भारत को योग गुरु कहा जाता है, इसलिए भारत की पहल पर संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस दिवस को मनाने की घोषणा की और दुनिया भर में इस दिवस को मनाया जाने लगा. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग करने के अलावा आप जागरूकता फैलाने वाले इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप ग्रीटिंग्स, फेसबुक मैसेजेस, कोट्स के जरिए अपनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.
International Yoga Day 2022 Wishes: योग भगाए रोग... जी हां, यह कहावत बिल्कुल सही है, क्योंकि योग (Yoga) से न सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य (Physical Health) बेहतर होता है, बल्कि इसे मानसिक सेहत (Mental Health) के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है. योग के महत्व, इससे होने वाले स्वास्थ्य लाभ के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस यानी इंटरनेशनल योगा डे (International Yoga Day) मनाया जाता है. इस साल 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है और हर साल इस दिवस को मनाने के लिए एक खास थीम निर्धारित की जाती है. साल 2022 में मनाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के 8वें संस्करण की थीम ‘योगा फॉर ह्युमैनिटी’ यानी 'मानवता के लिए योग' (Yoga For Humanity) रखा गया है.
भारत को योग गुरु कहा जाता है, इसलिए भारत की पहल पर संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस दिवस को मनाने की घोषणा की और दुनिया भर में इस दिवस को मनाया जाने लगा. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग करने के अलावा आप जागरूकता फैलाने वाले इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप ग्रीटिंग्स, फेसबुक मैसेजेस, कोट्स के जरिए अपनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- सफलता तीन चीजों से मापी जाती है,
दौलत, शोहरत और मन की शांति,
दौलत और शोहरत पाना तो आसान है,
लेकिन मन की शांति सिर्फ योग से मिलती है.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं
2- जो हर रोज करता योग,
उसको नहीं छूता कोई रोग,
योगी बनो पवित्री बनो,
जीवन को सार्थक बनाओ.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं
3- योग ही एक ऐसी कला है,
जिससे जटिल से जटिल रोगों को,
दूर किया जा सकता है और,
स्वस्थ जीवन जिया जा सकता है.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं
4- अगर तन और मन स्वस्थ नहीं है,
तो लक्ष्य को पाना असंभव है,
योग तन और मन को स्वस्थ बनाता है,
जिससे हर लक्ष्य को पाना आसान हो जाता है.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं
5- योग धर्म नहीं एक विज्ञान है,
यह स्वस्थ जीवन का विज्ञान है,
योग कल्याण और यौवन का विज्ञान है,
यह शरीर, मन और आत्मा को जोड़ने का विज्ञान है.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के इतिहास पर गौर करें तो 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने हर साल 21 जून को योग दिवस मनाने की घोषणा की, जिसके बाद 21 जून 2015 को पहली बार दुनिया भर में योग दिवस मनाया गया. वहीं बताया जाता है कि साल के 365 दिनों में से 21 जून सबसे लंबा दिन होता है, क्योंकि इस दिन उत्तरी गोलार्ध पर सूरज की रोशनी सबसे ज्यादा पड़ती है. इस दिन सूर्योदय जल्दी होता है और सूर्यास्त देर से होता है. इस दिन सूर्य की ऊर्जा प्रकृति की सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने में मदद करती है.