Haldi Kumkum 2019 Gift Ideas: शादीशुदा महिलाओं को दें ये खास तोहफे और हल्दी कुमकुम को बनाएं यादगार

हल्दी कुमकुम समारोह को शादीशुदा महिलाओं के लिए उनके दोस्तों, रिश्तेदारों और पड़ोसियों से मधुर रिश्ते बनाने का एक अच्छा मौका माना जाता है. इस दौरान महिलाएं सज-संवरकर समारोह में शामिल होती हैं और माथे पर हल्दी कुमकुम लगाकर, एक-दूसरे गले मिलती हैं और कुछ उपहार भेंट करती हैं.

हल्दी कुमकुम 2019 (Photo credits: Facebook)

Haldi Kumkum 2019 Gift Ideas: मकर संक्रांति (Makar Sankranti) का त्योहार इस साल 15 जनवरी को मनाया जाएगा. यह पर्व सूर्य (Surya) के उत्तरायण का पर्व होता है और इसी दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं. हिंदू धर्म में मकर संक्रांति के पर्व को बेहद खास और शुभ माना जाता है, क्योंकि इसी दिन से शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाती है. हालांकि इस पर्व को भारत के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नामों से मनाया जाता है. इस दिन कई महिलाएं हल्दी कुमकुम समारोह (Haldi Kumkum Ceremony) का आयोजन करती हैं और एक-दूसरे के माथे पर हल्दी-कुमकुम लगाकर गले मिलती हैं. इस मौके पर विवाहित महिलाएं (Married Women) तिल-गुड़ से बने लड्डू, पान-सुपारी, फूल के साथ कोई उपहार (Gifts) भेंट करती हैं.

दरअसल, हल्दी कुमकुम समारोह को शादीशुदा महिलाओं के लिए उनके दोस्तों, रिश्तेदारों और पड़ोसियों से मधुर रिश्ते बनाने का एक अच्छा मौका माना जाता है. इस दौरान महिलाएं सज-संवरकर समारोह में शामिल होती हैं और माथे पर हल्दी कुमकुम लगाकर, एक-दूसरे गले मिलती हैं. इसके साथ ही कुछ उपहार भेंट करती हैं. अगर आप भी कोई उपहार देने की सोच रही हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ बेहतरीन गिफ्ट आइडियाज.

1- हल्दी कुमकुम होल्डर

हल्दी कुमकुम समारोह के दौरान हल्दी कुमकुम रखने वाला होल्डर तोहफे में देने के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है. लगभग सभी घरों में हल्दी कुमकुम होल्डर तो होता ही है, ऐसे में आप कोई अच्छा हल्दी कुमकुम होल्डर तोहफे में दे सकती हैं. बाजार में आकर्षक डिजाइन वाले होल्डर उपलब्ध हैं, जिन्हें आप खरीदकर हल्दी कुमकुम समारोह के दौरान गिफ्ट कर सकती हैं. यह भी पढ़ें: Haldi Kumkum in Makar Sankranti 2019: एक दूसरे को हल्दी कुमकुम लगाकर गले मिलती हैं महिलाएं, जानें इसका ऐतिहासिक महत्व

2- कॉइन पाउच या पर्स

आजकल बाजार में बेहतरीन डिजाइन्स वाले कॉइन पाउच और पर्स मिलते हैं. अगर आप हल्दी कुमकुम के दौरान महिलाओं को कोई अच्छी और उपयोगी गिफ्ट देना चाहती हैं तो कॉइन पाउच या पर्स एक अच्छा विकल्प हो सकता है. यह ऐसा तोहफा है जो सभी महिलाओं को पसंद भी आएगा और उनके बेहद काम भी आएगा.

3- खुशबूदार कैंडल्स

खुशबूदार मोमबत्तियां घर के माहौल को खुशनुमा बना देती हैं और तोहफे में देने के लिए यह एक अच्छा विकल्प भी है. हल्दी कुमकुम के दौरान आप महिलाओं को खूशबूदार मोमबत्तियां तोहफे के रूप में दे सकती हैं. विभिन्न आकारों और रंगों में उपलब्ध खुशबूदार कैंडल्स को तोहफे में देकर आप हल्दी कुमकुम के समारोह को और भी खास बना सकती हैं.

4- कंटेनर

कंटेनर का उपयोग महिलाओं को हमेशा पड़ती है. खाने-पीने की चीजों के अलावा दूसरी चीजों को रखने के लिए कंटेनर्स का इस्तेमाल किया जाता है. यह एक उपयोगी चीज है जिसकी जरूरत हर महिला को होती है, इसलिए आप हल्दी कुमकुम के दौरान कंटेनर भी गिफ्ट के तौर पर दे सकती हैं. छोटे या फिर बड़े प्लास्टिक कंटेनर महिलाओं के लिए एक उपयोगी गिफ्ट साबित हो सकते हैं. यह भी पढ़ें: Makar Sankranti 2019: देशभर में अलग-अलग नामों से मनाया जाता है मकर संक्रांति का त्योहार, जानें इससे जुड़ी दिलचस्प परंपराएं

5- रेसेपी बुक

खाने की नई-नई चीजों को बनाने के लिए महिलाएं रेसेपी बुक का सहारा लेती हैं, ऐसे में आप हल्दी कुमकुम के गिफ्ट के तौर पर महिलाओं को रेसेपी बुक भी दे सकती हैं. आपका यह तोहफा महिलाओं को पसंद भी आएगा और वो इसकी मदद से नए-नए पकवान भी आसानी से बना पाएंगी.

गौरतलब है कि मकर संक्रांति से शुरु होकर फरवरी तक चलने वाले हल्दी कुमकुम समारोह के दौरान महिलाएं एक-दूसरे से मिलती है. इस दौरान छोटे-छोटे खेलों का आयोजन भी किया जाता है और तोहफे देकर उन्हें खास होने का अहसास भी दिलाया जाता है.

Share Now

\