Gudi Padwa 2022 HD Images: शुभ गुड़ी पड़वा! इन आकर्षक Photo SMS, WhatsApp Messages, Facebook Greetings, Wallpapers के जरिए दें बधाई

गुड़ी पड़वा के दिन सुबह स्नान के बाद घर को सजाया जाता है, द्वार पर रंगोली बनाई जाती है और घर की महिलाएं व पुरुष नए कपड़े पहनकर गुड़ी सजाते हैं, फिर एक-दूसरे को नव संवत्सर की बधाई देते हैं. ऐसे में आप भी इस खास अवसर पर इन आकर्षक एचडी इमेजेस, फोटो एसएमएस, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, वॉलपेपर्स के जरिए शुभ गुड़ी पड़वा कह सकते हैं.

गुड़ी पड़वा 2022 (Photo Credits: File Image)

Gudi Padwa 2022 HD Images: आज (2 अप्रैल 2022) से जहां देश भर में मां दुर्गा (Maa Durga) की उपासना के पर्व चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) की शुरुआत हो गई है तो वहीं महाराष्ट्र और गोवा में गुड़ी पड़वा (Gudi Padwa) का त्योहार मनाया जा रहा है, जबकि दक्षिण भारत में उगादि (Ugadi) की धूम मची है. हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र नवरात्रि, गुड़ी पड़वा और उगादि का पर्व चैत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा तिथि को मनाया जाता है, जिसे हिंदू नव वर्ष (Hindu New Year) के तौर पर जाना जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस पावन तिथि पर भगवान ब्रह्मा ने सृष्टि का निर्माण कार्य प्रारंभ किया था, इसलिए इस तिथि को हर प्रकार से काफी शुभ माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि इस दिन किसी नए काम की शुरुआत करने से उसमें सफलता प्राप्त होती है.

गुड़ी पड़वा के दिन सुबह स्नान के बाद घर को सजाया जाता है, द्वार पर रंगोली बनाई जाती है और घर की महिलाएं व पुरुष नए कपड़े पहनकर गुड़ी सजाते हैं, फिर एक-दूसरे को नव संवत्सर की बधाई देते हैं. ऐसे में आप भी इस खास अवसर पर इन आकर्षक एचडी इमेजेस, फोटो एसएमएस, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, वॉलपेपर्स के जरिए शुभ गुड़ी पड़वा कह सकते हैं.

1- गुड़ी पड़वा की हार्दिक बधाई

गुड़ी पड़वा 2022 (Photo Credits: File Image)

2- शुभ गुड़ी पड़वा 

गुड़ी पड़वा 2022 (Photo Credits: File Image)

3- गुड़ी पड़वा 2022

गुड़ी पड़वा 2022 (Photo Credits: File Image)

4- हैप्पी गुड़ी पड़वा

गुड़ी पड़वा 2022 (Photo Credits: File Image)

5- गुड़ी पड़वा की हार्दिक बधाई 

गुड़ी पड़वा 2022 (Photo Credits: File Image)

गुड़ी पड़वा के दिन गुड़ी पूजन करने के लिए सबसे पहले गुड़ी लगाने वाली जगह को साफ किया जाता है, फिर एक बांस की टहनी या लकड़ी के ऊपर पीतल, तांबे या चांदी के कलश को उलटकर रखा जाता है, फिर कलश पर स्वास्तिक चिह्न बनाया जाता है और उसे रेशमी कपड़े से सजाया जाता है. अब गुड़ी को नीम की पत्तियों, आम के डंठल और लाल फूलों से सजाकर पूजा की जाती है. गुड़ी को आमतौर पर घर के दरवाजे या ऊंची खिड़कियों पर लगाया जाता है.

Share Now

\