Eid-ul-Fitr 2020: रमजान के 30 रोजे हुए मुकम्मल, कल पूरे देश मे मनाई जाएगी ईद

आज चांद का दीदार होने पर कल पूरे देश में ईद की नमाज पढ़ी जायेगी.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Wikimedia Commons)

Eid-ul-Fitr 2020: जम्मू-कश्मीर के साथ केरल में शनिवार को चांद दिखने के बाद आज ईद का त्योहार मनाई गई. हालांकि कर्नाटक के दो से तीन जिलों में भी आज ईद (EID) की नमाज पढ़ी गई. वहीं दिल्ली समेत देश के अन्य हिस्सों में शनिवार को ईद का चांद देखने की कोशिश की गई. लेकिन चांद नहीं दिखा था. जो आज लोगों का 30 रोजे पूरा होने के बाद पूरे देश में कल  (Eid-ul-Fitr) की नमाज अदा की जाएगी. हालांकि लॉक डाउन के चलते लोगों को मस्जिद और ईदगाह में जाने की इजाजत नहीं हैं. सरकार के साथ ही मुस्लिम कमेटियों की तरफ से कहा गया है कि कोरोना महामारी के चलते लोग घरों में ही ईद की नमाज अदा करें ताकि इस महामारी को रोका जा सके.

शनिवार को ईद का चांद नहीं दिखने पर जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी (Syed Ahmed Bukhari) ने ऐलान कर दिया था कि चांद नहीं दिखने पर रविवार को एक दिन और रोजा रखा जाएगा. जिसके बाद सोमवार को ईद की नमाज पढ़ी जायेगी. वहीं देश में कोरोना वायरस के चलते घोषित लॉकडाउन के चलते लोगों के अंदर ईद की वह ख़ुशी नहीं देखी जा रही है. क्योंकि छोटे बड़े सभी बाजार बंद हैं. यह भी पढ़े: Eid-al-Fitr 2020: लॉकडाउन के बीच केरल में आज मनाई जा रही है ईद, मस्जिद बंद होने की वजह से लोगों ने अपने घरों में अदा की नमाज

दिल्ली जामा मस्जिद के पास लोग ईद की खरीददारी के लिए उमड़े:

रमजान का महिना इस्लाम धर्म में 12 महीने में रमजान का महीना सबसे पाक और बरतक वाला महीना कहा गया है. इस महीने में जो जितना इबादत या फिर अपने से गरीब की मदद करेगा. उसे हर महीने से कही ज्यादा सवाब मिलेगा. वहीं इस खास महीने में लोग एक महीने रोजा रखते हैं. सुबह में सूरज उगने के बाद रोजा रखते है और सूरज डूबने के बाद इफ्तार करते हैं. एक महीना रोजा रखने के बाद नए या फिर साफ कपड़े पहन कर ईद की नमाज पढ़ते हैं. ईद की नमाज के बाद लोग एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारक बाद देते हैं. जिसके बाद सेवईयां एक दूसरे के घरो पर पीने जाते हैं.

 

Share Now

\