Dhanteras 2020 Mehndi Design: धनतेरस पर अपने हाथों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए ट्राई करें मेहंदी के ये आकर्षक डिजाइन्स (Watch Videos)

दिवाली, धनतेरस के इस मौके पर महिलाएं और लड़कियां मेहंदी लगाती ही हैं. त्योहारो में मेहंदी लगाना बेहद शुभ माना जाता है. यह सुहाग की निशानी है. लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन अपनी हथेलियों पर सजाकर महिलाएं अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा देती हैं. आप धनतेरस पर मेहंदी के इन आकर्षक डिजाइन्स को ट्राई करके अपने हाथों की खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं.

प्रत्किकात्मक तस्वीर

Dhanteras 2020 Mehndi Design: शुक्रवार को धनतेरस (Dhanteras) का त्योहार है. धनतेरस दो शब्दों से मिलकर बना है धन और तेरस- इसका अर्थ है धन और दिन 13. दिवाली (Diwali) का पर्व धनतेरस से शुरू होता है. इस साल धनरेसत की पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 5.32 बजे से शुरू होकर 5 बजकर 59 मिनट तक रहेगा. महज 27 मिनट के इस शुभ मुहूर्त में पूजा करना फलदायी माना जाएगा. जानकारी के लिए बता दें कि 13 नवंबर को धनतेरस पर खरीदारी के लिए पहला मुहूर्त सुबह 7 से 10 बजे तक है. जबकि, दूसरा मुहूर्त दोपहर 1 से 2.30 बजे तक रहेगा.

अगर बात त्योहार की करें तो महिलाएं और लडकियां बड़ी ही बेसब्री से किसी भी त्योहार का इंतजार करती हैं, क्योंकि इस अवसर पर उन्हें सजने-संवरने का मौका मिल जाता है और ट्रेडिशनल (Traditional) कपडे, हांथों में सजी मेहंदी और ज्वैलरी ( Jewellery ) के साथ परफेक्ट (Perfect) मेकअप (Makeup) हो तो क्या कहना. दिवाली के इस मौके पर महिलाएं और लड़कियां मेहंदी लगाती ही हैं. त्योहारो में मेहंदी लगाना बेहद शुभ माना जाता है. यह सुहाग की निशानी है. लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन (Design) अपनी हथेलियों पर सजाकर महिलाएं अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा देती हैं. आप धनतेरस पर मेहंदी के इन आकर्षक डिजाइन्स को ट्राई करके अपने हाथों की खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं.

1- बैक हैंड के लिए खूबसूरत मेहंदी

2- हथेली के लिए दीया स्पेशल मेहंदी

3- गोल टिक्की वाली धनतेरस स्पेशल मेहंदी

4- धनतेरस स्पेशल डॉट वाली मेहंदी

अपने करीबियों के लिए लोग इन दिनों गिफ्ट्स (Gifts) और मिठाइयां खरीदते दिख रहे है. धनतेरस हर साल कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. इसे धन्वंतरि जयंती के नाम भी जाना जाता है. इस पर्व के बारे में मान्यता है कि समुद्र मंथन के दौरान धनतेरस के दिन ही भगवान धन्वंतरि अमृत कलश के साथ प्रकट हुए थे. ऐसा कहा जाता है कि भगवान धन्वतंरि की पूजा से अरोग्यता की प्राप्ति होती है.

यह भी पढ़ें :Ahoi Ashअहोई अष्टमी के शुभ अवसर पर अपने हाथों और पैरों में रचाएं मेहंदी, देखें आसान और आकर्षक डिजाइन्स

इस दिन वस्तुओं की खरीदारी को शुभ माना जाता है. धनतेरस के दिन कुबेर देवता के साथ धन की देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है. इस दिन किसी भी वस्तु को खरीदना शुभ माना जाता है. कुबेर देवता लोगों को धन और समृद्धि प्रदान करने वाले हैं. नये कपड़े, ज्वेलरी, मेकअप, मिठाईयों की खुशबू और दोस्तों का साथ इस खास मौके को और भी खास बना देती है.

Share Now

\