क्रिसमस (Christmas) का त्योहार कुछ ही दिनों में आने वाला है. इस दिन का बड़ों से ज्यादा बच्चों को इंतजार होता है. क्योंकि इस दिन उन्हें सीक्रेट सैंटा से गिफ्ट जो मिलनेवाला होता है. क्रिसमस गिफ्ट्स के जरिए खुशियां बांटने वाला त्योहार है. क्रिसमस का त्योहार ईसा मसीह के जन्मदिन के रूप मनाया जाता है. क्रिसमस के त्योहार से जुड़ी मान्यता के मुताबिक क्रिसमस की रात को सेंटा क्लॉज़ बच्चों के लिए खूबसूरत और मनपसंद गिफ्ट्स लेकर आते हैं. सेंटा की ही तरह आज हम भी आपको अपने दोस्तों को क्रिसमस पर दिए जाने वाले खास गिफ्ट्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें देकर आप उनके चेहरे पर एक बड़ी सी स्माइल ला सकते हैं.
इस दिन क्रिसमस ट्री गिफ्ट में देना बेहद ही शुभ माना जाता है. क्योंकि क्रिसमस ट्री को खुशियां देने वाला पेड़ कहा जाता है. इसलिए क्रिसमस पर क्रिसमस ट्री को घरों में सजाया जाता है. क्रिसमस ट्री के बिना क्रिसमस का त्योहार अधूरा रहता है. ऐसे में आप अपनों को गिफ्ट देने के बारे में सोच रहें हैं, तो क्रिसमस ट्री देना एक अच्छा विकल्प होगा.
अगर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को क्रिसमस पर कुछ खास देना चाहते हैं, तो आप क्रिसमस ट्री और घर के डेकोरेशन का सामान गिफ्ट कर सकते हैं. जो बहुत ही आसानी से और सस्ते दाम में बाजार में मिल जाते हैं. इसमें आप क्रिसमस बेल्स, क्रिसमस बॉल्स और क्रिसमस ट्री पर लगने वाले स्टार्स भी गिफ्ट कर सकते हैं.
क्रिसमस रात में मनाया जाता है, इसलिए इस त्योहार पर भी घरों में दीवाली जैसी रोशनी की जाती है, अगर आप किसी को क्रिसमस पर कुछ गिफ्ट करना चाहते हैं, तो रंग-बिरंगी लाईट्स और सेटेंड कैंडल्स देना एक बढ़िया विकल्प होगा.
जिस तरह हमारे यहां त्योहारों पर मीठा खाना शुभ माना जाता है. उसी तरह क्रिसमस पर चॉकलेट या चॉकलेट से बने केक, पेस्ट्रीज़ खाना अच्छा माना जाता है. इसलिए क्रिसमस पर बच्चे हो या बड़ें सभी को चॉकलेट गिफ्ट कर सकते हैं.
दीवाली की सफाई की ही तरह ईसाई लोग भी क्रिसमस के आने से पहले अपने घरों की साफ-सफाई करते हैं. यहीं नहीं अपने घर की पुरानी चीजों को बदलकर नए और खूबसूरत सामान से सजाना पसंद करते हैं. ऐसे में आप कुशन कवर, टेबल मेट, रसोई का सामान, कॉरपेट, बच्चों के लिए खिलौने, कोई शो पीस आदि भी गिफ्ट कर सकते हैं.