Chhath Puja Wishes 2020: छठ पूजा पर ये GIFs, Greetings, Images, HD Photos, Wallpapers भेजकर प्रियजनों को दें शुभकामनाएं

चार दिवसीय छठ पूजा आज बुधवार 18 नवंबर से शुरू हो चुकी है. यह त्योहार बिहार, झारखंड, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और नेपाल के कुछ हिस्सों में प्रमुख रूप से मनाया जाता है. इस दिन महिलाएं संतान प्राप्ति और उनकी लम्बी आयु के लिए निर्जल व्रत रखती हैं.

छठ पूजा की शुभकामनाएं, ( फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

चार दिवसीय छठ पूजा आज बुधवार 18 नवंबर से शुरू हो चुकी है. यह त्योहार बिहार, झारखंड, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और नेपाल के कुछ हिस्सों में प्रमुख रूप से मनाया जाता है. इस दिन महिलाएं संतान प्राप्ति और उनकी लम्बी आयु के लिए निर्जल व्रत रखती हैं. इस दिन सूर्यदेव और उनकी बहन छठी मैया की पूजा की जाती है और उन्हें उषा अर्घ्य और संध्या दिया जाता है. माना जाता है कि छठ  पूजा सूर्य को समर्पित वैदिक त्योहार है. यह पर्व शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को शुरू होता है, सप्तमी तिथि तक मनाया जाता है. यह 'नहाय खाय' से शुरू होता है और 'उषा अर्घ्य' के साथ समाप्त होता है. 20 नवंबर को छठ का अंतिम दिन है. छठ पूजा को छठी, छठ पर्व, डाला, छठ पर्व पूजा और सूर्य षष्ठी भी कहा जाता है. इस त्योहार के दौरान घर की महिलाएं उपवास रखती हैं और अपने बच्चों और परिवार की भलाई के लिए प्रार्थना करती हैं.

मान्यता है कि छठ व्रत कर महिलाएं अपनी संतानों की लंबी आयु की छठी मैया से कामना करती है. क्योंकि षष्ठी माता जिन्हें हिन्दू धर्म में छठी मैया कहा गया है, वो बच्चों को लम्बी उम्र प्रदान करने वाली देवी के रूप में पूजी जाती है. कई राज्यों में षष्ठी माता को देवी कात्यायनी का रूप भी माना गया है, जिनकी पूजा नवरात्रि में षष्ठी तिथि के दिन किये जाने का विधान है. नहाय-खाय से ही छठ पूजा की विशेष रूप से शुरुआत होती है.  इस दिन लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को मैसेजेस भेजकर शुभकामनाएं देते हैं, अगर आप भी अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए मैसेजेस भेजकर दे सकते हैं.

1. निसर्ग को वंदन करें

मन में श्रद्धा और स्नेह भरें

छठ पूजा के शुभ अवसर पर

आओ दिल से एक दूसरे को याद करें

छठ पूजा की शुभकामनाएं!

छठ पूजा की शुभकामनाएं, ( फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

2. सदा दूर रहें गम की परछाईयों से

सामना न हो कभी तन्हाइयों से

हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका

यही दुआ है दिल की गहराइयों से

छठ पूजा की शुभकामनाएं!

छठ पूजा की शुभकामनाएं, ( फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

3. जो भी करता है तन-मन-धन से छठ को याद,

हो जाता है जीवन खुशियों से आबाद

छठ पूजा की शुभकामनाएं!

छठ पूजा की शुभकामनाएं, ( फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

4. मेहरबान हो आप पर सूर्य देवता

और छठ माता दें आपको उन्नति

छठ पूजा की शुभकामनाएं!

छठ पूजा की शुभकामनाएं, ( फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

5. छठ माता को करके प्रणाम,

सूर्य देवता को करके नमन

आओ साथ मिलकर मनाएं

छठ पूजा के ये त्योहार

छठ पूजा की शुभकामनाएं!

छठ पूजा की शुभकामनाएं, ( फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

छठ पूजा का व्रत करने वाली सभी महिलाएं इस दिन खासतौर से स्नान कर अपने घर की साफ़-सफाई का कार्य करती हैं. इस दिन से छठ पर्व के समापन तक, घरों में बिना लहसुन प्याज वाला सात्विक भोजन ही बनाया जाता है.

Share Now

Tags

chhath puja Chhath Puja 2020 Chhath Puja GIFs Chhath Puja Greetings Chhath Puja Hindi Messages Chhath Puja Hindi Wishes Chhath Puja images Chhath Puja Lohnda and Kharna Chhath Puja Messages Chhath Puja Nahay Khay Chhath Puja Photos Chhath Puja Quotes Chhath Puja Sandhya Arghya Chhath Puja Shayaris Chhath Puja SMS Chhath Puja Usha Arghya Chhath Puja Wallpapers Chhath Puja wishes festivals and events Happy Chhath Puja Happy Chhath Puja 2020 Happy Chhath Puja GIFs Happy Chhath Puja Greetings Happy Chhath Puja Hindi Messages Happy Chhath Puja Hindi Wishes Happy Chhath Puja Images Happy Chhath Puja Messages Happy Chhath Puja Photos Happy Chhath Puja Quotes Happy Chhath Puja Shayaris Happy Chhath Puja SMS Happy Chhath Puja Wallpapers Happy Chhath Puja Wishes छठ पूजा छठ पूजा 2020 छठ पूजा इमेजेस छठ पूजा ऊषा अर्घ्य छठ पूजा एसएमएस छठ पूजा की शुभकामनाएं छठ पूजा की हार्दिक बधाई छठ पूजा कोट्स छठ पूजा ग्रीटिंग्स छठ पूजा जीआईएफ छठ पूजा नहाय खाय छठ पूजा फोटोज छठ पूजा मुबारक छठ पूजा मैसेजेस छठ पूजा लोहंडा खरना छठ पूजा विशेज छठ पूजा वॉलपेपर्स छठ पूजा शुभकामना संदेश छठ पूजा संध्या अर्घ्य छठ पूजा हिंदी मैसेजेस छठ पूजा हिंदी विशेज शुभ छठ पूजा सूर्य की उपासना का पर्व सूर्य देव हैप्पी छठ पूजा हैप्पी छठ पूजा 2020 हैप्पी छठ पूजा इमेजेस हैप्पी छठ पूजा एसएमएस हैप्पी छठ पूजा कोट्स हैप्पी छठ पूजा ग्रीटिंग्स हैप्पी छठ पूजा जीआईएफ हैप्पी छठ पूजा फोटोज हैप्पी छठ पूजा मैसेजेस हैप्पी छठ पूजा विशेज हैप्पी छठ पूजा वॉलपेपर्स हैप्पी छठ पूजा शुभकामना संदेश हैप्पी छठ पूजा हिंदी मैसेजेस हैप्पी छठ पूजा हिंदी विशेज

\