Ashadha Gupt Navratri 2024 Wishes: शुभ आषाढ़ गुप्त नवरात्रि! शेयर करें मां दुर्गा के ये मनमोहक WhatsApp Stickers, GIF Greetings, Wallpapers और HD Images
आषाढ़ गुप्त नवरात्रि में साधक देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों के अलावा तंत्र-मंत्र की सिद्धि के लिए 10 महाविद्याओं की विशेष रूप से उपासना करते हैं. गुप्त नवरात्रि में साधना करने से अभिष्ट फलो की प्राप्ति होती है, साथ ही शत्रुओं और ग्रह दोषों से मुक्ति मिलती है. इस अवसर पर आप मां दुर्गा के इन मनमोहक विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, वॉलपेपर्स और एचडी इमेजेस को शेयर कर अपनों से शुभ गुप्त नवरात्रि कह सकते हैं.
Ashadha Gupt Navratri 2024 Wishes in Hindi: चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) और शारदीय नवरात्रि (Sharad Navratri) को देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है, जबकि माघ और आषाढ़ मास की नवरात्रि को गुप्त नवरात्रि (Gupt Navratri) के तौर पर जाना जाता है, जिसे तंत्र-सिद्धि और साधना के लिए विशेष माना जाता है. हर साल आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से लेकर नवमी तिथि तक आषाढ़ गुप्त नवरात्रि (Ashadha Gupt Navratri) मनाई जाती है. इस साल 6 जुलाई से 15 जुलाई 2024 तक गुप्त नवरात्रि मनाई जाएगी. गुप्त नवरात्रि में जिन 10 महाविद्याओं की उपासना की जाती है उनमें काली, तारा (देवी), छिन्नमस्ता, षोडशी, भुवनेश्वरी, त्रिपुर भैरवी (त्रिपुर सुंदरी), धूमावती, बगलामुखी, मातंगी और कमला शामिल हैं. इन दस महाविद्याओं को बेहद शक्तिशाली माना जाता है, इसलिए कहा जाता है कि जिन भक्तों पर इनकी कृपा हो जाती है, उनके लिए इस संसार में कुछ भी असंभव नहीं रहता है.
आषाढ़ गुप्त नवरात्रि में साधक देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों के अलावा तंत्र-मंत्र की सिद्धि के लिए 10 महाविद्याओं की विशेष रूप से उपासना करते हैं. गुप्त नवरात्रि में साधना करने से अभिष्ट फलो की प्राप्ति होती है, साथ ही शत्रुओं और ग्रह दोषों से मुक्ति मिलती है. इस अवसर पर आप मां दुर्गा के इन मनमोहक विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, वॉलपेपर्स और एचडी इमेजेस को शेयर कर अपनों से शुभ गुप्त नवरात्रि कह सकते हैं.
1- आषाढ़ गुप्त नवरात्रि 2024
2- आषाढ़ गुप्त नवरात्रि की शुभकामनाएं
3- शुभ आषाढ़ गुप्त नवरात्रि
4- आषाढ़ गुप्त नवरात्रि की हार्दिक बधाई
5- हैप्पी आषाढ़ गुप्त नवरात्रि
गौरतलब है कि धार्मिक और आध्यात्मिक नजरिए से आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि का विशेष महत्व बताया जाता है. दरअसल, साल में चार नवरात्रियां आती हैं, जिनमें से आश्विन मास की शारदीय और चैत्र मास की चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) को बहुत धूमधाम से मनाया जाता है, जबकि माघ और आषाढ़ मास की नवरात्रियों को गुप्त नवरात्रि के तौर पर जाना जाता है, क्योंकि जन सामान्य में यह ज्यादा प्रचलित नहीं है, लेकिन गुप्त नवरात्रि को तंत्र-मंत्र, सिद्धि और साधना के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है.