Yes Bank ने अफवाहों से परेशान होकर मुंबई पुलिस और साइबर सेल से मांगी मदद, दर्ज करवाई शिकायत

पंजाब और महाराष्ट्र को आपरेटिव (पीएमसी) बैंक घोटाले का खुलासा होने के बाद से सोशल मीडिया पर यस बैंक (Yes bank) को लेकर अफवाहों का बाजार गरम है. दरअसल मुंबई बेस्ड यस बैंक की वित्तीय हालत को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ फर्जी खबरे वायरल हो रही है.

येस बैंक (Photo Credits: PTI)

मुंबई: पंजाब और महाराष्ट्र को आपरेटिव (पीएमसी) बैंक घोटाले का खुलासा होने के बाद से सोशल मीडिया पर यस बैंक (Yes bank) को लेकर अफवाहों का बाजार गरम है. दरअसल मुंबई बेस्ड यस बैंक की वित्तीय हालत को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ फर्जी खबरे वायरल हो रही है. जिसके चलते बैंक ने मुंबई पुलिस और साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाया है.

यस बैंक की ओर से रविवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी गई. बैंक ने शेयर बाजार को बताया "बैंक ने व्हॉट्सएप और अन्य सोशल मीडिया मंचों पर उसकी वित्तीय स्थिति को लेकर प्रचारित की जा रही फर्जी खबरों और अफवाहों के खिलाफ मुंबई पुलिस और साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है." बैंक ने फर्जी खबरों के उद्गम और शेयर ‘बेचने वालों’ का पता लगाने के लिए विशेषज्ञों की टीम गठित करने का एजेंसियों से आग्रह किया है.

येस बैंक ने कहा " जमाकर्ताओं के मन में डर और हलचल पैदा करने के लिए पिछले दिनों कुछ शरारती तत्वों ने बैंक को लेकर विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर फर्जी जानकारियां और अफवाहें फैलाई हैं. ये संदेश जमाकर्ताओं, हितधारकों और आम जनता की नजरों में बैंक की छवि को खराब करने के इरादे से फैलाए जा रहे हैं." बैंक अपने सभी बहुमूल्य हितधारकों के हितों की रक्षा करने के प्रतिबद्ध है.

यह भी पढ़े- PMC बैंक के पूर्व चेयरमैन वरयाम सिंह पर कसा कानून का शिकंजा, मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार- बैंक अकाउंट सीज

उल्लेखनीय है कि फंसे कर्ज की समस्या से जूझ रहे यस बैंक की ओर से यह शिकायत ऐसे समय दर्ज कराई गई है जब प्रवर्तक कंपनी में अपनी हिस्सेदारी और शेयर घटाने में जुटे हैं. इसी साल अप्रैल महीने के अंत में आई एक रिपोर्ट के अनुसार निजी क्षेत्र के यस बैंक को मार्च में समाप्त वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में 1,506.64 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है.

जबकि बैंक ने पिछले साल 2017-18 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के दौरान एकल आधार पर 1,179.44 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था. बैंक ने नियामकीय सूचना में बताया है कि उसकी कुल आय पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के 7,163.95 करोड़ रुपये के मुकाबले मार्च 2019 में समाप्त चौथी तिमाही में बढ़कर 8,388.38 करोड़ रुपये हो गई.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Share Now

\