पत्नी दोस्तों से फोन पर करती थी अश्लील बात, नाराज पति ने किया सुसाइड, अदालत ने महिला को दोषी मानने से किया इंकार

मामला कुछ इस तरह से है ठाणे में रहने वाले एक बैंकर ने सिर्फ इसलिए आत्महत्या कर लिया की उसकी पत्नी उसके दोस्तों के साथ फोन पर अश्लील बात और फोन सेक्स करती है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (फ़ाइल फोटो)

मुंबई  (Mumbai) से सटे ठाणे से आत्महत्या को लेकर एक ऐसा मामला आया है. जिसके बारे में आप जानकर कुछ समय के लिए सोचने पर मजबूर हो जाएंगे की कोई एक छोटी सी बात पर कैसे आत्महत्या कर सकता है. लेकिन यह हकीकत है. मामला कुछ इस तरह से है ठाणे में रहने वाले एक बैंकर ने सिर्फ इसलिए आत्महत्या (Suicide)  कर लिया की उसकी पत्नी उसके दोस्तों के साथ फोन  पर अश्लील बात और फोन सेक्स करती थी.

इस मामले में पुलिस ने परिवार के शिकायत पुलिस ने महिला के खिलाफ पति को आत्महत्या के लिए उसकाने को लेकर मामला दर्ज किया. मामला मुंबई हाईकोर्ट पहुंचा. कोर्ट में मामले की सुनवाई शुरू हुई. मृतक परिवार के वकील ने कोर्ट को बताया की मृतक की पत्नी, पति के चोरी छुपे उसके दोस्त जो मुंबई और दुबई में रहतें है. उन लोगों का नंबर मिलने के बाद वह फोन पर अश्लील बात करती थी. जिस बात का पता पति को लगने के बाद वह सदमें में आ गया क्योंकि उसने महिला के फोन के मैसेस में भी कुछ अश्लील बातें पाया. जिसके बाद वह जुलाई 2015 को आगा लगाकर आत्महत्या कर लिया. यह भी पढ़े: कर्नाटक: HIV से पीड़ित महिला ने झील में कूदकर की आत्महत्या, शुद्धिकरण के लिए झील को करवाया जा रहा है खाली

मुंबई हाई कोर्ट इस मामले में शुक्रवार को फैसला सुनानते हुए कहा कि महिला को इस आत्महत्या मामले में दोषी नहीं माना जा सकता है. क्योंकि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि उसने पति को आत्महत्या के लिए उकसाया. कोर्ट ने कहा, 'अगर आरोपी जानबूझकर फोन-सेक्स करती और अपने पति को उसकी चेतावनियों के बावजूद इसके बारे में बताती रहती तो इसे सोची-समझी प्रताड़ना माना जाता. ऐसे में महिला को धोखा देने का दोषी तो माना जा सकता है लेकिन आत्महत्या के लिए उकसाने का नहीं.'

Share Now

\