West Bengal Election 2021: टीएमसी नेता के घर पर मिली ईवीएम और वीवीपैट, चुनाव अधिकारी निलंबित
बता दें कि पश्चिम बंगाल के उलुबेरिया (Uluberia) में टीएमसी (TMC) के नेता गौतम घोष (Gautam Ghosh) के घर ईवीएम और वीवीपैट मिली हैं. चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने फौरन सेक्टर अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. यह आरक्षित ईवीएम थी जिसे चुनाव प्रक्रिया से हटा दिया गया है. आयोग ने कहा है कि इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में मंगलवार को तीसरे चरण के लिए मतदान जारी है. बंगाल में कुल 31 सीटों पर वोटिंग हो रही है. पश्चिम बंगाल के साथ बाकी के चार राज्यों में भी मतदान हो रहा हैं. तमिलनाडु (Tamil Nadu) में 234 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. केरल की 140 सीटों पर वोटिंग जारी है. असम (Assam) में आखिरी का चरण का चुनाव है. केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी (Puducherry) की सभी 30 सीटों पर वोटिंग हो रही है. कुल मिलाकर 5 राज्यों की 475 विधान सभा सीटों पर आज उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद होने वाली है. वोटिंग होने की वजह से कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. West Bengal Assembly Elections: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 31 सीटों के लिए मतदान शुरू
बता दें कि पश्चिम बंगाल के उलुबेरिया (Uluberia) में टीएमसी (TMC) के नेता गौतम घोष (Gautam Ghosh) के घर ईवीएम और वीवीपैट मिली हैं. चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने फौरन सेक्टर अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. यह आरक्षित ईवीएम थी जिसे चुनाव प्रक्रिया से हटा दिया गया है. आयोग ने कहा है कि इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
चुनाव आयोग का कहना है कि सेक्टर ऑफिसर तपन सरकार ईवीएम के साथ अपने रिश्तेदार के घर सोने गए थे, जो नियमों का उल्लंघन है. मंगलवार सुबह मतदान शुरू होने के बाद टीएमसी ने कई जगह ईवीएम में गड़बड़ी, पोलिंग बूथ पर लोगों को ना जाने देने का आरोप लगाया है.
बता दें कि बंगाल में ये तीसरे चरण का मतदान है. पहले दो चरण के मतदान 27 मार्च और 1 अप्रैल को हो चूका हैं. तीसरे चरण में कुल 31 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इसके बाद भी बंगाल में 5 चरणों का मतदान बाकी रह जाएगा. चुनाव के नतीजें 2 मई को आएंगे.