Zoom App की मदद से रीति-रिवाज के साथ जयपुर में हुई शादी, 3 देशों से शामिल हुए मेहमान
राजस्थान में कोरोना वायरस महामारी के बीच जयपुर के एक परिवार ने जूम ऐप (Zoom App) की मदद से ऑनलाइन इकट्ठे होकर पूरी रीति-रिवाज से शादी संपन्न की. इस अनोखी शादी में कुल तीन देशों से मेहमान शामिल हुए. सभी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप की मदद से ऑनलाइन ही शादी में हिस्सा लिया.
जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के बीच जयपुर (Jaipur) के एक परिवार ने जूम ऐप (Zoom App) की मदद से ऑनलाइन इकट्ठे होकर पूरी रीति-रिवाज से शादी संपन्न की. इस अनोखी शादी में कुल तीन देशों से मेहमान शामिल हुए. सभी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप की मदद से ऑनलाइन ही शादी में हिस्सा लिया.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए जयपुर में रहने वाले परिवार के एक सदस्य ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जयपुर की मदद से ऑनलाइन इकट्ठे होकर पूरे रीति-रिवाज से शादी कराई गई. शादी कार्यक्रम में तीन अलग-अलग देशों से लोगों ने ऑनलाइन ही शामिल हुए.
कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. जिसके चलते मजबूरन शादियां स्थगित कर दी गई हैं. लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी कर देवेगौड़ा के पोते की शादी में पहुंचे लोग
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत साइबर कॉर्डिनेशन सेंटर (साइकॉर्ड) ने गुरुवार को निजी व्यक्तियों द्वारा जूम मीटिंग प्लेटफॉर्म के सुरक्षित उपयोग पर परामर्शी जारी किया था. इस परामर्शी में कहा गया है कि यह प्लेटफॉर्म सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा आधिकारिक उद्देश्यों हेतु उपयोग के लिए नहीं है.
साइकॉर्ड ने कहा है कि जूम सुरक्षित प्लेटफॉर्म नहीं है. एक बयान में कहा गया “ये दिशानिर्देश उन निजी व्यक्तियों की सुरक्षा के लिए जारी किए गए हैं जो अभी भी निजी उद्वेश्यों के लिए इस प्लेटफॉर्म का उपयोग करना चाहेंगे. इस परामर्शी का व्यापक उद्देश्य जूम कॉन्फ्रेंस रूम में किसी भी अनधिकृत प्रवेश को रोकना और अनधिकृत प्रतिभागियों को कांफ्रेंस में अन्य यूजर्स के टर्मिनलों पर दुर्भावनापूर्ण हमले करने से बचाना है.”