Weather Update: उत्तर भारत में गिरा पारा, सीजन में पहली बार दिल्ली-NCR में तापमान 10 डिग्री से नीचे

देशभर में मौसम का मिजाज बदल रहा है. राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में ठंड अपना असर दिखाने लगी है. तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है सुबह और शाम के वक्त काफी ठंड महसूस होने लगी है.

राजधानी दिल्ली (Photo: ANI)

नई दिल्ली: देशभर में मौसम का मिजाज बदल रहा है. राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में ठंड अपना असर दिखाने लगी है. तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है सुबह और शाम के वक्त काफी ठंड महसूस होने लगी है. राजधानी दिल्ली में भी पारा गिरने से ठंड महसूस हो रही है. दिल्ली-एनसीआर में इस मौसम का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि दो दिन और सर्द हवाएं चलने से तापमान में और गिरावट आएगी.

‘स्काईमेट वेदर’ के अनुसार दिल्ली में इस सीजन में सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. साथ ही उसने कहा है कि अगले दो दिन में दिल्ली का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रह सकता है. इससे पहले गुरुवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी.

दिल्ली में कोहरा 

राष्ट्रीय राजधानी के अधिकांश हिस्सों में सुबह हल्का कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में पारा और गिरने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने राजधानी में आने वाले सप्ताहों में पारा और गिरने का अनुमान जताया है. इस बीच दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) अभी भी 'खराब' श्रेणी में बना हुआ है.

दिल्ली की तस्वीरें 

वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आज 293 (खराब श्रेणी में) है. ANI ने दक्षिण दिल्ली के इलाकों की कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं.

उल्लेखनीय है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई गंभीर माना जाता है.

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली के सफदरजंग क्षेत्र में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस के साथ इस मौसम का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया, जबकि गुरुग्राम का न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

उत्तर भारत में ठंड 

उत्तर भारत के तमाम राज्यों में ठंड का असर नजर आने लगा है. मध्य भारत में भी रात के तापमान में गिरावट आई है. आईएमडी के मुताबिक, अगले तीन से चार दिनों के दौरान विभिन्न राज्यों के तापमान में गिरावट आएगी. इनमें दिल्ली, यूपी, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार शामिल हैं.
Share Now

संबंधित खबरें

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Prediction: नवी मुंबई में आज गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या गुजरात जायंट्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

‘नोबेल सम्मान न रद्द होगा, न ट्रांसफर’: Maria Corina Machado ने Donald Trump को सौंपा अपना शांति पदक; नोबेल समिति ने नियमों पर दी सफाई

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Preview: आज गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\