Fresh Snowfall: पहाड़ों पर बर्फबारी का सितम, बर्फ की चादर से ढका शिमला, भीषण ठंड से कांप रहा उत्तर भारत

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के कई इलाकों में शुक्रवार सुबह से ही बर्फ गिरनी शुरू हो गई. द रिज, माल रोड, विक्टोरियन चर्च समेत शहर के पहाड़ी इलाके बर्फ की सफेद चादर से ढक गए हैं.

(Photo : X)

17 जनवरी 2024: पहाड़ों पर मौसम ने शुक्रवार को अचानक करवट बदली है. हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में जहां बर्फबारी शुरू हो गई है, वहीं शिमला भी बर्फ की सफेद चादर ओढ़कर बेहद खूबसूरत लग रहा है. उत्तराखंड में भी हल्की बर्फबारी का दौर चल रहा है. पहाड़ों की ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों तक पहुंचने लगी हैं, जिससे उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.

शिमला की सड़कें बर्फ से ढकी, पर्यटकों में उत्साह

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के कई इलाकों में शुक्रवार सुबह से ही बर्फ गिरनी शुरू हो गई. द रिज, माल रोड, विक्टोरियन चर्च समेत शहर के पहाड़ी इलाके बर्फ की सफेद चादर से ढक गए हैं. पर्यटक इस बर्फबारी का खूब आनंद ले रहे हैं और बर्फ में खेलते हुए तस्वीरें खींचवा रहे हैं. हालांकि, बर्फबारी के कारण शहर में कुछ सड़कें जाम हो गई हैं, जिससे यातायात बाधित हुआ है.

उत्तराखंड में भी पहाड़ों पर बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश के अलावा उत्तराखंड के मसूरी, नैनीताल, औली, केदारनाथ समेत कई पहाड़ी इलाकों में भी हल्की बर्फबारी हुई है. निचले इलाकों में घने कोहरे छाए हुए हैं. जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है. राज्य सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को सतर्क रहने और जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं.

उत्तर प्रदेश और दिल्ली में भीषण ठंड

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते उत्तर प्रदेश और दिल्ली में भीषण ठंड पड़ रही है. प्रदेश के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया है. राजधानी लखनऊ में सुबह के समय घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई है. वहीं, दिल्ली में भी शीतलहर का प्रकोप है. न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है.

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक पहाड़ों पर बर्फबारी जारी रह सकती है. साथ ही मैदानी इलाकों में भी शीतलहर का प्रकोप बना रहेगा. लोगों को गर्म कपड़े पहनकर निकलने की सलाह दी गई है. जिस तरह पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड से उत्तर भारत ठिठुर रहा है. आने वाले दिनों में शीतलहर का प्रकोप और बढ़ने की संभावना है.

Share Now

\