Weather Forecast: जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश के आसार, देश के इन हिस्सों में बढ़ेगी गर्मी
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 8 अप्रैल तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश या बर्फबारी की संभावना है. पंजाब, उत्तर हरियाणा और उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश में भी 6 से 7 अप्रैल के दौरान बारिश की संभावना है.
नई दिल्ली: देश में एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) का असर देखने को मिलेगा. रविवार से सक्रिय हुए इस विक्षोभ के चलते उत्तर भारत के कुछ इलाकों में बारिश होगी. भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ के चलते मंगलवार से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में गरज के साथ बारिश की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ ने रविवार से इस क्षेत्र को प्रभावित करना शुरू कर दिया है. इसके प्रभाव से 8 अप्रैल तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश या बर्फबारी की संभावना है. Weather Update: दिल्ली में न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री सेल्सियस हुआ, पिछले 12 साल में अप्रैल का सबसे कम तापमान.
IMD ने बताया कि पंजाब, उत्तर हरियाणा और उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश में भी 6 से 7 अप्रैल के दौरान बारिश की संभावना है. वहीं पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 5 से 7 अप्रैल तक और मैदानी इलाकों में 6 से 7 अप्रैल तक आंधी, हल्की या तेज हवाएं चलने की संभावना है. इस अवधि के दौरान हिमालय के पश्चिमी इलाकों में ओलावृष्टि की आशंका भी है. पश्चिम राजस्थान में 6-7 अप्रैल के दौरान अलग-अलग स्थानों पर धूल भरी आंधी / गरज और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे की गति) के चलने की संभावना है.
मौसम विभाग ने बताया कि एक चक्रवाती संचलन दक्षिण छत्तीसगढ़ के ऊपर है और दूसरा चक्रवाती संचलन झारखंड और इससे सटे गंगीय पश्चिम बंगाल के ऊपर है, इसके प्रभाव में, अगले 24 घंटे के दौरान दक्षिण छत्तीसगढ़, झारखंड, गंगा पश्चिम बंगाल और ओडिशा में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो दिनों के दौरान दक्षिण पश्चिम राजस्थान में और अगले चार दिनों के दौरान विदर्भ में हीट वेव की स्थिति की उम्मीद है. अगले कुछ दिनों में पूरे महाराष्ट्र में गर्मी का असर देखने को मिलेगा. विदर्भ, अकोला सहित राज्य के कई इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है. लोग यहां गर्मी से बेहाल होने लगे हैं.