यूपी: Whats App ग्रुप में वालंटियर ने पोस्ट की एक साथ कई ब्लू फिल्में, कानपुर पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के कानपुर पुलिस महकमें में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक से उनके वॉट्स ऐप ग्रुप में एक वालंटियर ने एक बाद एक कई ब्लू फिल्में पोस्ट कर दी. यह घटना कानपुर शहर के ग्वालटोली थाने की है.

यूपी: Whats App ग्रुप में वालंटियर ने पोस्ट की एक साथ कई ब्लू फिल्में, कानपुर पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
वॉट्सऐप (File image)

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर पुलिस महकमें में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक से उनके वॉट्स ऐप ग्रुप में एक वालंटियर ने एक बाद एक कई ब्लू फिल्में पोस्ट कर दी. यह घटना कानपुर शहर के ग्वालटोली थाने की है. बताया जाता है कि सोमवार की देर शाम एक वालंटियर ने कई ब्लू फिल्में पुलिस के वॉट्स ऐप ग्रुप में पोस्ट कर दी. इस घटना के बाद एसएसपी अनंत देव तिवारी के आदेश के बाद पुलिस ने शमशाद अली को हिरासत में ले लिया. बता दें कि पुलिस विभाग के आलाधिकारी और उस थाना क्षेत्र के S 10 वालंटियर सदस्य वॉट्स ऐप ग्रुप से जुड़े हैं.

दरअसल, इस वॉट्स ऐप  ग्रुप को इसलिए बनाया गया था, ताकि वालंटियर पुलिस को क्षेत्र की सूचनाएं देते रहें. लेकिन खबरों की मानें तो पुलिस के इस ग्रुप में एक वालंटियर लगातार ब्लू फिल्में पोस्ट कर रहा था. उसकी इस हरकत पर जब आला अधिकारियों की नजर पड़ी तब उसे फौरन गिरफ्तार कर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया.

बताया जा रहा है कि एसएसपी कानपुर ने शहर भर के थानों के ऐसे वालंटियर्स का एक ग्रुप बनाया, जिनकी शहर भर के थानों में और आसपास के क्षेत्रों में अच्छी पकड़ है. इन लोगों की S10 वालंटियर टीम बनाई गई. सभी वालंटियर्स को उस क्षेत्र के पुलिस थाने के वॉट्स ऐप ग्रुप से जोड़ा गया और पुलिस के आला अधिकारियों को भी इस ग्रुप से जोड़ा गया. यह भी पढ़ें:अब नहीं देख पाएंगे पोर्न वीडियो, 827 से अधिक वेबसाइट्स को किया गया बंद

इस वॉट्स ऐप ग्रुप में इलाके की घटनाओं की सूचना देने की बजाय शमशाद अली ने कई अश्लील वीडियो पोस्ट कर दिए. उसने ऐसा जानबूझकर किया या उससे गलती से ऐसा हुआ ये तो नहीं पता, लेकिन जब इन वीडियोज पर थानेदार समेत आला अधिकारियों की नजर पड़ी तो पूरे पुलिस महकमे में हडकंप मच गया और तब जाकर शमशाद अली के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया.


संबंधित खबरें

SBI Clerk प्रीलिम्स परीक्षा 2025 की डेट जारी, नवंबर में होगा Mains एग्जाम; @sbi.co.in से डाउनलोड करें कॉल लेटर

Pune Shocker: गणपति विसर्जन के दौरान 2 युवकों की पानी में डूबकर मौत, पुणे के खेड़ तहसील से घटना आई सामने

Bhopal: स्कूल के पहले फ्लोर से कूदी 6वीं क्लास की स्टूडेंट, हाथ पैर हुए फ्रैक्चर, हॉस्पिटल में चल रहा है इलाज, भोपाल की घटना आई सामने

कौन है भगोड़ा Harshit Babulal Jain? ₹2,300 करोड़ के सट्टेबाजी घोटाले का मास्टरमाइंड पकड़ाया, UAE से हुआ प्रत्यर्पित

\