नई दिल्ली: उत्तर भारत में बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश के चलते गंगा समेत कई प्रमुख नदियां उफान पर है. बारिश की वजह से गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. जिसके चलते उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार तक गंगा नदी के किनारे स्थित निचले इलाके जलमग्न हो गए है. जिस वजह से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. कुछ स्थानों पर प्रशासन ने पहले ही लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेज दिया है. गंगा में बहे मुंबई के बोरिवली के तीन युवा, तलाश जारी
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गंगा और यमुना नदी खतरे के निशान के पास बह रही है, जलस्तर बढ़ने से आसपास के निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं. एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि लगभग 1500 मकान डूब गए हैं. यहां आवागमन बंद है. सभी दुकानें भी बंद हैं. प्रयागराज में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से हनुमान मंदिर के अंदर पानी चला गया है.
गंगा नदी में पानी बढ़ने से वाराणसी में नाव संचालन को प्रतिबंधित कर दिया गया है. जिस वजह से इससे जुड़े लोगों की रोजी रोटी बंद पड़ गई है. रोज़ कमाकर खाने वालों के सामने दिक़्क़तें पैदा हो गईं हैं. स्थिति ऐसी हो गई है कि नाव चलाने वालों के चूल्हे नहीं जल रहे. उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
#WATCH बिहार: पटना में बारिश की वजह से गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। वीडियो कृष्णा घाट से है।
एक महिला ने बताया, "जलस्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पूजा करने में बहुत दिक्कत हो रही है।" pic.twitter.com/uLS2iFIW1o
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 7, 2021
ऐसा ही हाल बिहार की राजधानी पटना का भी नजर आ रहा है. जहां बारिश की वजह से गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. नदी किनारे बने कई घरों में पानी घुस गया%9D+%E0%A4%9C%E0%A5%88%E0%A4%B8%E0%A5%87+%E0%A4%B9%E0%A5%81%E0%A4%8F+%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A4%BE%E0%A4%A4+%28Watch+Video%29&body=Check out this link https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Findia%2Futtar-pradesh-to-bihar-water-level-of-ganga-river-continues-to-rise-due-to-incessant-rainfall-low-lying-areas-submerged-971747.html" title="Share by Email">