उत्तर प्रदेश पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एग्जाम में फेरबदल करने वाले प्रिंसिपल समेत 13 लोगों को किया गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (Special Task Force) ने राज्य में आज हुई सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में अभ्यार्थी की जगह दूसरे लोगों से परीक्षा दिलाने वाले गिरोहों का भंडाफोड़ करते हुए एक इण्टर कालेज (Inter College) के प्रधानाचार्य समेत कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से नौ को लखनऊ (Lucknow) में ,जबकि चार को इलाहाबाद (Allahabad) में पकड़ा गया.

एसटीएफ के सूत्रों ने यहां बताया कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सभी मण्डलो में आज हुयी सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें मिल रही थीं. इस पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ ने लखनऊ स्थित नेशनल कॉलेज (National College) के प्रधानाचार्य उमाशंकर सिंह, गिरोह के मुख्य सरगना अरुण कुमार सिंह, कक्ष निरीक्षक शाहनूर, दयाशंकर जोशी, अशोक कुमार मिश्र, विजय कुमार मिश्र, राम इकबाल, अभ्यर्थी खुर्शेद आलम तथा बिरकेश यादव को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश खनन घोटाला: सपा नेता आजम खान का बयान, कहा- चुनाव से चंद दिन पहले सरकार दिखा रही है CBI का खौफ

पूछताछ में मुख्य अभियुक्त अरूण कुमार ने बताया कि वह पुलिस में आरक्षी के पद पर लखनऊ में तैनात है. उसका भाई अजय कुमार सिंह भूगर्भ जल विभाग में मेरठ (Meerut) में तैनात है. अजय काफी समय से इस गिरोह का संचालन कर रहा है.