लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पुलिस ने चलती बस में कंडक्टर (Bus Conductor) द्वारा एक नाबालिग लड़के से रेप (Rape) के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया हैं. पीड़िता सोमवार को अपनी मौसी के साथ दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर से शिकोहाबाद जाने के लिए रात 11:30 बजे बस पकड़ी थी. बस चल ही रही थी कि बस में सवार सभी यात्री जब सो गए और बस की लाईट भी बंद हो गई. तभी बस के कंडक्टर ने नाबालिग से छेड़छाड़ करते हुए उसका पास पहुंचा, इस बीच उसकी मौसी भी सो गई थी. इसी का फायदा उठाकर बस कंडक्टर ने उसे पीछे वाली सीट पर लेकर गया. वहां पर उसने पीड़िता का मुंह दबाकर रेप किया. यह भी पढ़े: Faridabad Shocker: नाबालिग लड़की से प्राइवेट अस्पताल में स्टॉफ का कर्मचारी ने किया रेप, आरोपी के खिलाफ Pocso Act के तहत मामला दर्ज
वहीं पीड़िता के साथ घटित इस घटना के बाद उसने इस बात को अपनी मौसी से बताया. जिसके बाद बस जब कुछ ही समय बाद जब शिकोहाबाद पहुंची तो बस चालक और कंडक्टर ने लड़की और उसकी मौसी को बस से उतार दिया. इसी दौरान उन्होंने हंगामा कर दिया और अपने घरवालों को बुला लिया. लड़की की मौसी ने कहा कि उसके साथ उसकी जो बहन की बेटी है उसके साथ कंडक्टर ने रेप किया है. जिसके बाद पुलिस तुरंत घटना स्थल पहुंची.
फिलहाल पीड़िता के शिकायत के बाद पुलिस ने बस को जप्त करने के साथ ही आरोपी को गिरफ्तार किया हैं. पुलिस ने मामले में जांच के लिए पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है. पुलिस मेडिकल जांच के बाद आगे की कार्रवाई की बात कर रही हैं.