Uttar Pradesh :पत्नी ने शराब पिने से रोका तो पति ने दी ऐसी दर्दनाक सजा की आप सुनकर सन्न हो जाएंगे
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits-IANS)

लखनऊ, 10 मार्च : शराब पीने से मना करने पर रेलवे के एक कर्मचारी ने गुस्से में अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या (Shot dead) कर दी. घटना सोमवार रात को हुई. मृतका का नाम राखी मिश्रा (Rakhi Mishra) है. राखी की शादी 2005 में अनुपम मिश्रा (Anupam Mishra) से हुई थी. यह दंपति राज्य की राजधानी में पारा इलाके में रह रहे थे. रिपोर्ट के अनुसार, राखी ने अपने पति से शराब छोड़ने के लिए कहा और इस मुद्दे पर दोनों के बीच तीखी बहस हुई.

गुस्से में, अनुपम ने अपनी पत्नी को गोली मार दी. पड़ोसियों ने गोलियों की आवाज सुनी और पुलिस को सूचित किया. राखी को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh : जेल से जमानत पर छूटे दुष्कर्म आरोपी ने पीड़िता के पिता के साथ किया कुछ ऐसा की आपकी रूह कांप जाएगी

पुलिस ने मिश्रा को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल बंदूक को भी जब्त कर लिया है. बाद में मिश्रा ने पुलिस को बताया कि पत्नी की हत्या करने का उसका कोई इरादा नहीं था और बंदूक गलती से चल गई. घटना के समय, राखी के तीनों बच्चे- देव, आदि और साक्षी, उसकी सास, और देवर घर में मौजूद थे. मृतका के माता-पिता ने कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है.