Uttar Pradesh: होली विवाद को लेकर शख्स की पीट-पीटकर हत्या की

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में होली के जश्न के बीच हुए विवाद के दौरान एक व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. ये घटना शनिवार को अकबरपुर दाभोली गांव की है. इस साल होली दो दिन शुक्रवार और शनिवार को मनाई गई.

Uttar Pradesh: होली विवाद को लेकर शख्स की पीट-पीटकर हत्या की
mob Lynching (Photo Credits: File Photo)

उन्नाव, 20 मार्च : उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में होली के जश्न के बीच हुए विवाद के दौरान एक व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. ये घटना शनिवार को अकबरपुर दाभोली गांव की है. इस साल होली दो दिन शुक्रवार और शनिवार को मनाई गई. जानकारी के मुताबिक विवाद इस कदर बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक के परिजनों ने प्रतिद्वंदी गुट पर लाठियों से हमला करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़ित सोहन लाल होली के त्योहार के दौरान नशे की हालत में गांव में घूम रहा था. एक स्थानीय सूत्र ने कहा, "किसी बात को लेकर उसका पड़ोसी से विवाद हो गया. जब वे लड़ पड़े तो दोनों पक्षों के परिवार के सदस्य उनके साथ हो गए. यह भी पढ़ें : Bihar: दंपति ने शौक से शुरू किया गार्डनिंग, आज बन गया फलता-फूलता व्यवसाय

स्थिति तब विकट हो गई जब उन्होंने एक-दूसरे पर लाठियों से हमला किया. सोहन को गंभीर चोटें आई." थाना प्रभारी राज कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने कहा, "शव परीक्षण रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में जांच जारी है."


संबंधित खबरें

Allahabad HC on EWS: '69000 शिक्षक भर्ती में ईडब्ल्यूएस को नहीं मिलेगा आरक्षण': इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, नियुक्त अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम के दहशतगर्दों के पोस्टर जारी, 20 लाख रुपए का इनाम घोषित

Hardoi Boat Tragedy: हरदोई के रामगंगा नदी में 7 लोग डूबे, चार को बचाया गया

Saharanpur Horror: अधेड़ उम्र के शख्स ने नाबालिग लड़की का अपहरण कर किया रेप, पकड़े जाने के डर से कब्रिस्तान में की उसकी हत्या

\