Uttar Pradesh: मुजफ्फरनगर में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 12 गिरफ्तार
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits : Pixabay)

मुजफ्फरनगर, 29 दिसंबर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फनगर में शराब माफिया द्वारा मोहल्ला यमुनापुरम में चल रही, अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने मौके से 12 लोगों को दबोचा है. पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस टीम ने मौके से 5750 पव्वे उत्तराखंड मार्का, 262 पव्वे रॉयल स्टैग, 190 पव्वे खैतान मार्का, 99 हजार विभिन कंपनियों के ढक्कन, 15800 विभिन शराब की कंपनियों के रैपर, खाली पेटी, पेककिंग मशीन, दो कार, सात बाइक बरामद की है. बरामद सामान की कीमत 30 लाख रुपये से ज्यादा है. यह भी पढ़ें : Heroin Seizure at Mundra Port: एनआईए अदालत ने महिला की जमानत याचिका खारिज की

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी अभियुक्तों खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गए मुख्य अभियुक्त नरेश कर्णवाल पूर्व में भी जेल जा चुका है.