Martyr Prashant Sharma: उत्तर प्रदेश सरकार शहीद प्रशांत शर्मा के परिजनों को देगी 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद, घर के एक सदस्य को नौकरी

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले जवान प्रशांत शर्मा बीते शुक्रवार देर रात को जम्मू-कश्मीर स्थित पुलवामा जिले में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए. ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार शहीद जवान के परिवार को उत्तर प्रदेश सरकार 50 लाख रुपये की मदद और और घर के एक शख्स को सरकारी नौकरी देगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: ANI)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के रहने वाले जवान प्रशांत शर्मा (Prashant Sharma) बीते शुक्रवार देर रात को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) स्थित पुलवामा (Pulwama) जिले में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए. ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार शहीद जवान के परिवार को उत्तर प्रदेश सरकार (Government of Uttar Pradesh) 50 लाख रुपये की मदद और और घर के एक शख्स को सरकारी नौकरी देगी. इसके अलावा आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए प्रशांत शर्मा के नाम पर मुजफ्फरनगर में एक सड़क का नाम रखने की घोषणा की गई है.

बता दें कि शहीद जवान प्रशांत शर्मा का इसी साल दिसंबर माह में शादी होने वाला था. परिवार को जब उनके शहादत की सूचना मिली तो पुरे घर में कोहराम मच गया. परिवार के सभी सदस्य शहीद प्रशांत शर्मा के शादी की तैयारियों में जुटे हुए थे. शर्मा के शहीद होने की खबर मिलते ही केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत समेत कई अन्य गणमान्य लोग उनके परिजनों को सांत्वना देने उनके निवास पर पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें- Encounter in Pulwama District: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को किया ढेर, 24 घंटे में दूसरी मुठभेड़, अब तक कुल 7 टेररिस्ट मारे गए

गौरतलब हो कि आतंकवादियों के उपर सेना के जवान लगातार कड़ा प्रहार कर रहे हैं. पिछले दस दिनों में अब तक 10 आतंकी मारे जा चुके हैं. पिछले सप्ताह जानकारी देते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने कहा था कि पूरे कश्मीर में तीन मुठभेड़ हुईं. इन मुठभेड़ों में 'ए' और 'ए प्लस' श्रेणी के चार आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है. मारे गए सभी चार आतंकवादी शीर्ष कमांडर थे और पूरे कश्मीर में शीर्ष 10 से 20 आतंकवादियों की सूची में थे.

Share Now

\