Uttar Pradesh: अयोध्या में हेल्थ वर्कर्स की लिस्ट में बड़ी गड़बड़ी, मृतक नर्स-संविदा समाप्त डॉक्टरों के नाम शामिल

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि अयोध्या जिले में लाभार्थियों के लिस्ट में रिटायर्ड नर्स व संविदा समाप्त होने वाले डॉक्टर का नाम शामिल होने के मामले की जांच की जाएगी. इसके साथ ही लापरवाही के दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई सरकार केगी. इसके साथ ही मंत्री जी ने माना कि उत्तर प्रदेश में डॉक्टरों की कमी के चलते स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ रहा है. यूपी में 16 जनवरी से शुरू होने वाले कोरोना टीकाकरण के लिए वैक्सीन की पहली खेप राजधानी लखनऊ पहुंच गई है.

वैक्सीन (Photo Credits: IANS)

लखनऊ:- भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) पर विराम लगाने के लिए 16 जनवरी से टीकाकरण होना है. जिसे लेकर सभी राज्य टीकाकरण की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. इसी बीच एक बड़ी खबर उत्तर प्रदेश से सामने आ रही है. जहां पर कोरोना के टीकाकरण के लाभार्थियों की लिस्ट में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. दरअसल इस लिस्ट में कुछ ऐसे लोगों का नाम शमिल हैं. या तो उनकी मौत हो चुकी है. या फिर उनकी सविंदा समाप्त हो गई है. इसमें मृतक नर्स, रिटायर्ड नर्स और डॉक्टर का नाम भी शामिल है. वहीं मामलें की जानकारी सामने आने पर प्रशासन हरकत में आ गई.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि अयोध्या जिले में लाभार्थियों के लिस्ट में रिटायर्ड नर्स व संविदा समाप्त होने वाले डॉक्टर का नाम शामिल होने के मामले की जांच की जाएगी. इसके साथ ही लापरवाही के दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई सरकार केगी. इसके साथ ही मंत्री जी ने माना कि उत्तर प्रदेश में डॉक्टरों की कमी के चलते स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ रहा है. यूपी में 16 जनवरी से शुरू होने वाले कोरोना टीकाकरण के लिए वैक्सीन की पहली खेप राजधानी लखनऊ पहुंच गई है. Corona Vaccine: कोरोना वैक्सीन को लेकर योगी सरकार की तैयारी पूरी, स्टोरेज प्वाइंट-वितरण से लेकर वैक्सीन लगाने वाले सेंटर पर ऐसे होंगे इंतजाम.

गौरतलब हो कि योगी आदित्यनाथ की सरकार ने कहा है कि 16 जनवरी को उत्तर प्रदेश के 852 सेंटरों पर कोरोना वायरस का टीका हेल्थ वर्करों को लगाया जायेगा. राज्य की सरकार ने जिनकों चिन्हित कर लिया है और उनकी सूची तैयार की जा चुकी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर जिले में जिलाधिकारी तथा मुख्य चिकित्साधिकारी के बीच वैक्सीनेशन को लेकर बेहतर तालमेल का निर्देश दिया है. सभी जिलों में कोल्ड चेन बरकरार रखने के साथ जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में अच्छा समन्वय रखने को कहा गया है.

Share Now

\