
Yati Narsinghanand Giri's Controversial Statement: यति नरसिंहानंद गिरी ने महात्मा गांधी और पंडित नेहरू पर विवादित टिप्पणी की है, जिसके बाद गाजियाबाद पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. उनके खिलाफ FIR दर्ज होने पर यति नरसिंहानंद गिरी का गुस्सा गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा (Police Commissioner Ajay Mishra) के खिलाफ फूट पड़ा है. उन्होंने गाजियाबाद पुलिस मिश्रा को आड़े हाथों लेते हुए उनकी पुलिस फोर्स को "हिजड़ों की फौज" करार दिया हैं. यति नरसिंहानंद गिरी ने गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर को चेतावनी भी दी है कि उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. वे गिरफ्तार होना चाहते हैं.
यति नरसिंहानंद गिरी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि, "विश्वस्त अधिकारियों से मुझे सूचना मिली है कि गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा ने मुझे पीट-पीटकर मारने के लिए एक टीम गठित की है." उन्होंने कहा, "मिश्रा जी, आपका स्वागत है. मैं अपने मंदिर में दिलेरी के साथ बैठा हूं. आप अपनी हिजड़ों की फौज भेज दो, वे मुझे ले जाएंगे और मार देंगे यह भी पढ़े: Yati Narsinghanand Saraswati Controversy: महंत यति नरसिंहानंद के बयान से गरमाया माहौल, मंदिर पर पुलिस फोर्स तैनात
यति नरसिंहानंद गिरी ने गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर को दी चेतावनी
यति नरसिंहानंद गिरि ने कहा –
‘विश्वस्त अधिकारी ने सूचना दी है कि गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा ने मुझे पीट–पीटकर मारने के लिए एक टीम गठित की है। आपका स्वागत है मिश्रा जी। मैं दिलेरी के साथ अपने मंदिर में बैठा हूं। आप अपनी हिजड़ों की फौज भेज दो, वो मुझे ले जाएंगे, मार देंगे' pic.twitter.com/oskryNaIB9
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 23, 2025
गांधी और नेहरू को लेकर यति नरसिंहानंद गिरी ने क्या कहा:
यति नरसिंहानंद गिरी ने महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की और कहा, "मैं गांधी को अपना बाप नहीं मानता. मैं गांधी और नेहरू को मानव इतिहास का सबसे बड़ा गद्दार मानता हूं, जिनकी वजह से हम 100 करोड़ हिंदुओं के पास अपना देश कहने के लिए एक इंच भी जमीन नहीं है। इसलिए मैं गांधी को राष्ट्रपिता नहीं मानता,
यति नरसिंहानंद गिरी की इस विवादित टिप्पणी के बाद गाजियाबाद में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। गिरी को लगता है कि उनके इस बयान को लेकर पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर सकती है, और इसलिए वह पुलिस को डराने के लिए धमकी दे रहे हैं,