UP Shocker: पत्नी ATM से निकालने आई थी पैसे, अवैध संबंध के शक में पति ने गोली मारकर की हत्या, सगे भाई को भी किया जख्मी

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है. हत्या कोई और ने नहीं बल्कि उसके पति ने ही की. महिला की हत्या उसके पति ने तब की जब वह HDFC के ATM के अंदर पैसा निकालने के लिए गई हुई थी.

(Photo Credits Twitter)

UP Shocker: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है. हत्या कोई और ने नहीं बल्कि उसके पति ने ही की. महिला की हत्या उसके पति ने तब की जब वह HDFC के ATM के अंदर पैसा निकालने के लिए गई हुई थी. उसी समय उसने अपनी पत्नी जिसका नाम आलिया बताया जा रहा है. उसे गोली मारकर मारकर हत्या कर दी. वारदात के बाद उसका पति जिसका नाम जीशान है. वह गुस्से में आग बाबुल होकर घर पहुंचा और अपने छोटे भाई को गोली मार दी. वारदात के बाद जीशान के भाई की तबियत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल अस्पताल में उसका इलाज जारी है.

शुरुआती जांच में कहा जा रहा है कि देवर और भाभी के बीच अवैध संबंध था. जिसके  शक में जीशान ने पत्नी के बाद छोटे भाई को गोली मारी. वहीं वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल गिरफ्तारी की डर से मृतक महिला का पति जीशान फरार चल रहा है. पुकिस का दावा है कि आरोपी जीशान को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उसकी लोकेशन पुलिस को मिल गई है. यह भी पढ़े: Noida Shocker: अवैध संबंध के चले महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, शव को सेप्टिक टैंक में छिपाय; दोनों गिरफ्तार

Tweet:

पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह करीब आठ बजे जीशान ने इस वारदात को अंजाम दिया. जब वह एटीएम में पैसा निकालने के लिए गई हुई थी. वहीं दिन दहाड़े पत्नी की एटीएम के अंदर गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल है.

Share Now

\