UP: युवती ने डीजल डालकर खुद को किया मौत के हवाले, सुसाइड नोट में भाई और घर वालों के लिए लिखा भावुक भरे शब्द
नोएडा के सेक्टर-93ए स्थित सिटी पार्क में एक युवती ने खुद के ऊपर डीजल डालकर ख़ुदकुशी कर लिया. ख़ुदकुशी करने वाली युवती का नाम आयुषी बहल (23) है. वह दिल्ली की रहने वाली है
लखनऊ: नोएडा के सेक्टर-93ए स्थित सिटी पार्क में एक युवती ने खुद के ऊपर डीजल डालकर ख़ुदकुशी कर लिया. ख़ुदकुशी करने वाली युवती का नाम आयुषी बहल (23) है. वह दिल्ली की रहने वाली है. सिटी पार्क में आग में झुलसी पड़ी महिला के बारे में खबर मिलने पर पुलिस घटना स्थल पहुंचने के बाद अस्पताल लेकर पहुंची. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं ने मौके पर एक सुसाइड नोट बरामद की है. जिसमें उसने अपने भाई और परिवार के बारे में भावुक भरा शब्द लिखा है.
वारदात को लेकर थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय (Sujit Upadhyay) के अनुसार बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे सुपरटेक के ट्विन टावर के पास सिटी पार्क में युवती ने खुद पर डीजल छिड़ककर आग लगा ली. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिसने घटना स्थल से डीजल से खाली हुई बोतल व आधा लीटर से भरी एक बोतल के अलावा पर्स, मोबाइल और सुसाइड नोट बरामद किया. यह भी पढ़े: Rajasthan: सुसुराल वालों से परेशान होकर महिला ने फांसी का फंदा लगाकर की खुदकुशी, सास-जेठ और ननद के खिलाफ केस दर्ज
थाना प्रभारी उपाध्याय के अनुसार सुसाइड नोट में उसने माता-पिता को संबोधित करते हुए लिखा है कि उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई. वहीं अपने भाई के लिए भावुके भरा शब्द लिखा है कि वह उसकी परीक्षा के समय यह कदम उठा रही है, उसे माफ किया जाए. मृतक युवती ने दादा-दादी व परिवार के अन्य लोगों के लिए भी भावुक भरी बातें लिखी हैं.
युवती का का सुसाइड नोट बरामद करने के बाद पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर युवती के साथ ऐसा क्या हुआ जिससे उसने दिल्ली से यहां आकर आत्मदाह कर लिया. हालांकि पुलिस के प्रथम दृष्टया जांच में यह बात सामने आ रही है कि युवती किसी बात को लेकर काफी परेशान थी. इसलिए उसने ऐसा कदम उठाया. वहीं पुलिस वारदात के बाद युवती के मोबाइल की मदद से उसके माता-पिता को इस बात की सूचना दी है.