रिश्ते का कत्ल: यूपी में सौतेली मां ने बच्चे की हत्या कर शव को कुएं में फेंका, शादी के बाद से ही कर रही थी प्रताड़ित
उत्तर प्रदेश के ललितपुर में रिश्ते का कत्ल हुआ है. खौरा थाना अंतर्गत एक सौतेली मां ने 8 साल के बच्चे की ह त्या कर दिया. हत्या के बाद बच्चे के बारे में किसी को कोई सुराग ना मिल सके उसने शव को कुंए में फेंक दिया
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ललितपुर में रिश्ते का कत्ल हुआ है. खौरा थाना अंतर्गत एक सौतेली मां (Stepmother) ने 8 साल के बच्चे की हत्या कर दिया. हत्या के बाद बच्चे के बारे में किसी को कोई सुराग ना मिल सके, उसने शव को कुंए में फेंक दिया. हत्या के बाद महिला इस तरह से व्यवहार कर रही थी जैसे कि उसे इस मामले की कोई जानकारी ही नहीं है. लेकिन पास के एक कुएं से बच्चे का शव बरामद होने के बाद पुलिस की जांच पड़ताल के बाद मालूम पड़ा की सौतेली मां ने ही उसे मारकर कुएं में फेंक दिया था.
दरअसल खौरा थाना क्षेत्र के ग्राम विनेकाटोरन में रहने वाले गजेंद्र राजपूत शनिवार सुबह अपने खेत में पानी लगाने के लिए गया था. वापस आने पर उसकी पहली पत्नी का आठ वर्षीय पुत्र शिवम राजपूत (Shivam Rajput) घर में नहीं मिला. गजेंद्र ने सोचा कि बेटा गांव में कहीं खेलने चला गया होगा. लेकिन वह दोपहर तक नहीं लौटा तो उसने पत्नी से पूछा कि शिवम कहा गया है. अभी तक घर वापस नहीं आया है. उसने ऐसा जवाब दिया की उसे कुछ भी मालूम नहीं हैं. पत्नी के इस जवाब के बाद गजेंद्र बेटे की खोजबीन शुरू की. लेकिन उसका कहीं पर भी पता नहीं चला. यह भी पढ़े: Shocking! महाराष्ट्र में सौतेली मां और पिता ने 8 साल के बच्चे को उतारा मौत के घाट, लाश कुएं में फेंकी
गजेंद्र को पत्नी के ऊपर ही शक हुआ. जिसकेबाद उसने गांव के कुछ लोगों को लेकर फिर से ढूंढना शुरू किया. खोजबीन के दौरान ही परिजनों का शक घर के पीछे बने कुंए पर गया. लोगों को शक हुआ की बच्चे का शव कुएं में हो सकता है. गांव वालों ने कुएं से मशीन से पानी निकालना शुरू किया. कुएं से पानी ख़त्म होने के बाद देखा तो मृत अवस्था में बच्चा पड़ा हुआ है.
कुएं में बच्चे का शव मिलने पर परिनों ने इसकी सूचना खौरा पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पिता की तहरीर पर पुलिस ने महिला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. वहीं वारदात को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक गिरजेश कुमार ने कहा की पिता की शिकायत के बाद केस दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई हैं.