Ayodhya Gangrape Case: रेप पीड़‍िता की बिगड़ी तिबियत! अयोध्‍या से लखनऊ के KGMU रेफ़र- VIDEO

अयोध्या रेप पीड़िता की अब तक जिला अस्पताल में ही इलाज चल रहा था. लेकिन पीड़िता की तबियत बिगने पर उसे लखनऊ के KGMU अस्पताल रेफर कर दिया गय. पीड़ित को एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल लाया जा रहा है. जहां पर मासूम पा इलाज होगा.

(Photo Credits Pixabay)

Ayodhya Gangrape Case: अयोध्या रेप पीड़िता की अब तक  जिला अस्पताल में ही इलाज चल रहा था. लेकिन पीड़िता की तबियत बिगने पर उसे लखनऊ के KGMU  अस्पताल रेफर कर दिया गय. पीड़ित को  एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल लाया जा रहा है. जहां पर मासूम पा इलाज होगा. हालांकि  पीड़िता क स्वास्थ्य को बाल कल्याण समिति की सदस्य कविता मिश्रा ने कहा कि फिलहाल तबियत में सुधार हो रहा है. लेकिन जितना बेहतर इलाज यहां मिलना चाहिए. नहीं मिल रही थी. ऐसे में पीड़िता की बेहतर इलाज के लिए उसे लखनऊ रेफर किया गय है.

एम्बुलेंस में पीड़िता के डॉक्टरों की एक टीम के साथ ही उसकी मां और कुछ रिश्तेदार साथ में हैं.  पीड़िता के रिश्तेदारों ने कहा कि बेहतर इलाज के लिए मासूम को लखनऊ के लिए रिफर किया गया है. यह भी पढ़े: Ayodhya: अयोध्या गैंगरेप केस में मुख्य आरोपी मोईद खान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, बेकरी के बाद तालाब के दीवार पर चला बुलडोजर, मायावती ने योगी सरकार फैसले को बताया सही- VIDEO

पीड़िता को लखनऊ किया गया रेफर:

वहीं नाबालिग से रेप का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सपा और भाजपा एक-दूसरे पर जुबानी हमला कर रहे हैं. भाजपा नेता साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि राजनीति से ऊपर उठकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि ऐसी हरकत करने वालों के खिलाफ सभी को एकजुट होना चाहिए। मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आश्वस्त हूं. उन्होंने इस मामले में तुरंत कार्रवाई की है. मैं उस परिवार को भी धन्यवाद देती हूं.

रेप मामले में आरोपी मोईद खान है गिरफ्तार

रेप मामले में सपा अनेता मोईद गिरफ्तार है, उसके ऊपर आरोप है कि उसने अपने बेकरी में एक 12 वर्षीय नाबालिक के साथ वह और उसेक साथ एक आरोपी ने रेप किया. इस घिनौनी हरकत को दोनों ने पिछले कुछ महीने से करते आ रहे थे. लेकिन मासूम की परिवार वालों ने जब जांच करवाया तो मालूम पड़ा कि वह गर्भवती हैं. जिसके बाद मोईद के बारे में भेद खुलने पर मामले में केस दर्ज होने पर उसे गिरफ्तार किया.

Share Now

\