लखनऊ, 30 अप्रैल: ऑल इंडिया मजलिस-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) लखनऊ की 10 सीटों और उत्तर प्रदेश में 432 पार्षद पदों पर अपनी किस्मत आजमा रही है. एआईएमआईएम के प्रवक्ता पवन राव अम्बेडकर ने कहा, हमने 2017 में भी स्थानीय निकाय चुनाव भी लड़ा था. हालांकि, लखनऊ में परिणाम अपेक्षाकृत अच्छे नहीं थे. लेकिन हमारी पार्टी ने तब राज्य के शेष हिस्सों में अच्छा प्रदर्शन किया था. यह भी पढ़ें: BJP Tickets To 395 Muslim: बीजेपी ने यूपी निकाय चुनाव में 395 मुस्लिम उम्मीदवारों को दिए टिकट, लिस्ट देखकर चौंका विपक्ष
अम्बेडकर ने कहा कि उनकी पार्टी खराब ठोस अपशिष्ट प्रबंधन (एसडब्ल्यूएम), खराब सड़कों और यातायात, लखनऊ और राज्य में स्ट्रीट लाइटिंग जैसे नागरिक मुद्दों को उठाती रही है.
नगरपालिका चुनावों में चुनौती देने वालों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, हम किसी को भी दावेदार के रूप में नहीं देखते हैं, क्योंकि विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों हमारे अभियान से डरे हुए हैं. हमें हिंदू, दलित, मुस्लिम सहित सभी वर्गों से भारी समर्थन मिल रहा है.