UP: लखीमपुर खीरी में हुए घटना पर सियासत गरमाई, राहुल गांधी ने कहा, हम इस बलिदान को बेकार नहीं जाने देंगे, AAP ने CBI जांच की मांग की
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ घटित घटना के बाद सियासत गरमा गई हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस घटना पर दुख जताते हुए कह कि जो इस अमानवीय नरसंहार को देखकर भी चुप है, वो पहले ही मर चुका है. लेकिन हम इस बलिदान को बेकार नहीं होने देंगे.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में किसानों के साथ घटित घटना के बाद सियासत गरमा गई हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने इस घटना पर दुख जताते हुए कह कि जो इस अमानवीय नरसंहार को देखकर भी चुप है, वो पहले ही मर चुका है. लेकिन हम इस बलिदान को बेकार नहीं होने देंगे- किसान सत्याग्रह ज़िंदाबाद!. वहीं राहुल गांधी के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने भी मोदी सरकार पर इस घटना को लेकर हमला बोला है.
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा, बीजेपी देश के किसानों से कितनी नफ़रत करती है? उन्हें जीने का हक नहीं है? यदि वे आवाज उठायें तो उन्हें गोली मार दोगे, गाड़ी चढ़ाकर रौंद दोगे? बहुत हो चुका. ये किसानों का देश है, भाजपा की क्रूर विचारधारा की जागीर नहीं है. किसान सत्याग्रह मजबूत होगा और किसान की आवाज और बुलंद होगी. यह भी पढ़े: Farmers Protest: यूपी के लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के काफिले की गाड़ियों से किसानों को कुचलने का आरोप, 2 की मौत, 8 घायल
प्रियंका गांधी का ट्वीट:
किसानों के साथ लखीमपुर खीरी में घटित घटना को लेकर आप नेता संजय सिंह ने भी मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की हैं. आप नेता संजय सिंह (Sanjya Singh) ने मोदी सरकार से मांग करते हुए लिखा, सत्ता का ऐसा नशा न आपने कभी देखा होगा न सुना होगा. 3 आंदोलनकारी किसानो को मंत्री के बेटे ने गाड़ी से रौंदकर मार दिया. कितने किसानो की शहादत लेंगे मोदी जी? हत्यारों को गिरफ़्तार करो CBI से जाँच कराओ परिवार को मुआवज़ा दो.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को कृषि कानूनों पर विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया है और अज्ञात लोगों ने किसानों पर गोलियां चला दीं, जिसमें कई लोग घायल हो गए और तीन वाहनों में आग लगा दी गई. कुछ प्रदर्शनकारियों के वाहनों की चपेट में आने से आक्रोशित किसानों ने तीन जीपों में आग लगा दी. इनमें से एक वाहन केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा की है. (इनपुट एजेंसी के साथ)