अखिलेश यादव ने कहा, नए घर में किसी भी मीडिया को नहीं बुलाऊंगा
सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Photo Credit-PTI)

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकारी बंगले में अपने पैसे से जो नल की टोटी और टाइल्स लगवाए थे, उसे उखड़वा दिया तो उसके बाद जो घमासान मचा वह अब तक थमा नहीं है. अखिलेश यादव अभी भी लगातार विरोधी दलों के आरोप को झेल रहे हैं. वहीं अब अखिलेश ने अपने नए बंगले को लेकर कहा कि वह अपने नए घर से मीडिया को दूर रखेंगे. उन्होंने कहा मीडिया से सतर्क रहना है क्योंकि मीडिया कहती कुछ और है दिखाती कुछ और है.

बता दें कि सीएम अखिलेश यादव अपने परिवार के साथ लखनऊ के सुल्तानपुर रोड स्थित अंसल टाउनशिप गोल्फ सिटी के एक विला में शिफ्ट हो गए है. उन्होंने कहा अब इस नए घर में वो कभी मीडिया को इनवाईट नहीं करेंगे. वहीं उन्होंने सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी सरकार तो हमारे काम नाम बदलकर उद्घाटन करने में मस्त है. उन्होंने कहा बीजेपी की सरकार कोई काम नहीं कर रही है.

गौरतलब हो कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने 3 जून को 4 विक्रमादित्य मार्ग स्थित बंगला खाली कर दिया था और 9 जून को इसकी चाभियां राज्य सम्पत्ति विभाग को दे दी. लेकिन जब विभाग की टीम बंगले के अंदर गई तो वहां का हाल देखकर दंग रह गई. बंगले में टाइल्स उखाड़ने से लेकर एसी स्विच तक निकाल लिए गए थे. कई जगहों पर पानी की टोटी तक को निकाल लिया गया था. जिसके बाद अखिलेश की खूब किरकिरी हुई थी.