FIR Against Mehboob Ali: मुस्लिम आबादी तेजी के साथ बढ़ रही है, योगी सरकार के खिलाफ बयान देकर बुरे फंसे सपा MLA महबूब अली, बिजनौर में केस दर्ज

सपा विधायक महबूब अली की मुश्किलें बढ़ सकती है. देश में मुस्लिम की आबादी तेजी के साथ बढ़ रही है. और 2027 में यूपी के योगी की सरकार चलेगी. सपा विधायक महबूब अली द्वारा दिए बयान को लेकर उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश के कोतवाली सिटी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हो गया.

(Photo Credits Twitter)

FIR Against Mehboob Ali:  यूपी के बिजनौर में समाजवादी पार्टी के संविधान मानव स्तंभ दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए सपा विधायक और पूर्व मंत्री महबूब अली ने विवादित बयान देकर सियासी हलचल पैदा कर दी है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से अब भाजपा की सरकार जाने वाली है क्योंकि प्रदेश में मुसलमानों की आबादी लगातार बढ़ रही है. इसलिए अब भाजपा के जाने का समय आ गया है. इंशाल्लाह 2027 में हमारे आने का समय आ गया है और यह तय है कि अब भाजपा सत्ता में लौट नहीं पाएगी. सपा विधायक महबूब अली द्वारा  दिए बयान को लेकर उनके खिलाफ बिजनौर के कोतवाली सिटी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज  हो गया. कोतवाली सिटी पुलिस ने सपा विधायक महबूब अली के साथ ही बिजनौर के सपा  प्रमुख शेख जाकिर हुसैन के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज किया है.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी ने कहा कि सपा के लोग फिरका परस्त हैं।. लोग समाज और देश विरोधी हैं। इनके लिए देश कुछ मायने नहीं रखता है। यह लोग बेतुके बयान देकर सिर्फ भावनाओं को भड़काने का काम करते हैं। भाजपा राज में सबका साथ सबका विकास चलता है. ऐसे बयान का कुछ मतलब नहीं. भाजपा अपने विकास के दम पर 2027 में पूर्ण बहुमत से आएगी. यह लोग सिर्फ अब स्वप्न ही देखेंगे. यह भी पढ़े: VIDEO: सपा MLA महबूब अली का विवादित बयान, कहा; मुस्लिम आबादी बढ़ रही है, 2027 में योगी सरकार का जाना तय! BJP से मिला यह जवाब

सपा MLA महबूब अली का विवादित बयान:

विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने भी बयान का किया विरोध

भाजपा के देवरिया से विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने महबूब अली के बयान पर टिप्पणी की। वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा कि हिंदुओं को सपा विधायक महबूब अली की खुली भभकी "मुस्लिम आबादी बढ़ गई, अब तुम्हारा राज खत्म हो जाएगा, 2027 में तुम जाओगे, सत्ता में हम आएंगे.

मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने भी बयान पर जताया विरोध:

सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने भी महबूब अली के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह विधायक हैं जो गुलामगिरी ज्यादा अच्छा करते हैं. अपनी पार्टी जब सत्ता में आती है तो 20 प्रतिशत वोट मुस्लिम देता है और 9 फीसद यादव. कभी यह अपने कौम को मुख्यमंत्री बनाने की मांग तो नहीं कर पाते. जिस दिन वह सपा मुखिया अखिलेश से यह मांग करेंगे, वह उन्हें पार्टी से निकाल देंगे.

वहीं आगे ओम राजभर ने कहा कि हिम्मत है तो हक और कौम के लिए लड़ना चाहिए. ऐसे विवादित बयान देने से कोई फायदा नहीं है, अगर कार्यवाही होगी तो चिल्लाओगे कि सरकार रहने नहीं दे रही है. ऐसे बयान से अपनी कौम का भी नुकसान कर रहे हैं.

Share Now

\