UP: तेज संगीत बजाने पर दलित व्यक्ति की 'बारात' पर हमला
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

मुजफ्फरनगर (यूपी), 10 जुलाई : जिले के भोजाहेड़ी गांव में एक दलित व्यक्ति की बारात मस्जिद से गुजरने पर उस पर हमला किया गया. बारात पर लाठियों और डंडों से हमला करने वालों ने आरोप लगाया कि तेज आवाज में संगीत बजने से उनकी बकरियां डर गईं. पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपित हमलावर भाग चुके थे.

हालांकि अंचल अधिकारी (सीओ) सदर हेमंत कुमार और पुरकाजी कोतवाली प्रभारी एक आरोपी को हिरासत में लेने में कामयाब रहे. राम बाबू की शिकायत के आधार पर मुजफ्फरनगर पुलिस ने आस मोहम्मद, दानिश, मोनीश, शबनम, मुकर्रम, जंबू, पिंडू और अकील के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. यह भी पढ़ें : Shooting In Johannesburg: जोहान्सबर्ग के बार में फायरिंग, 14 लोगों की मौत, ग्रुप में आए थे हमलावर

आरोपियों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट की धाराएं भी लगाई गई हैं. इस बीच, तनाव को और बढ़ने से रोकने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.