लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में यूपी एटीएस (UP ATS) और पुलिस का बड़ा ऑपरेशन चल रहा है. बताया जा रहा है कि काकोरी (Kakori) इलाके में एक घर में कुछ संदिग्ध आतंकियों के छिपे होने की खबर के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. संदिग्ध सामान भी बरामद हुआ है, जिसके बाद बम स्कॉड को बुलाया गया है. यूपी एटीएस ने धर्मांतरण कराने वाले गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, मामला दर्ज
प्राप्त जानकारी के अनुसार, काकोरी थाना क्षेत्र के दुबग्गा इलाके (Dubagga Area) में एक घर में कुछ आतंकी होने की सूचना से हड़कंप मच गया. खुफिया सूचना मिलने के बाद मौके पर यूपी एटीएस और राज्य पुलिस के जवान भारी संख्या में पहुंचे और घर को चारों तरफ से घेर लिया. मौके से अभी तक दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. साथ ही प्रेशर कुकर बम और हथियार बरामद हुए है, जबकि सर्च ऑपरेशन जारी है.
Lucknow ATS conducts searches in Kakori. Details awaited. pic.twitter.com/gPcqRbKMmL
— ANI UP (@ANINewsUP) July 11, 2021
#BigBreaking #लखनऊ- काकोरी थाना क्षेत्र में आतंकी होने की सूचना से हड़कंप.
दुबग्गा चौराहे के पास एक घर को पुलिस वा #एटीएस की टीम ने अपने घेरे में लिया, मौके पर पुलिस बल को बढ़ाया जा रहा
आसपास के घरों को भी खाली कराया गया- सूत्र#Lucknow #ATS #UPPolice -@TusharSrilive pic.twitter.com/hNmKD6ghHJ
— Chaudhary Parvez (@ChaudharyParvez) July 11, 2021
बताया जा रहा है कि घर में अलकायदा के आतंकी छिपे हो सकते है. दोनों संदिग्धों से पूछताछ चल चल रही है. इनका आतंकी संगठन अलकायदा से संबंध होने का शक है. लेकिन अभी तक अधिकारिक तौर पर पुष्टी नहीं हुई है. फिलहाल विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.