गणेश चतुर्थी पर आतंकी हमले की साजिश नाकाम, यूपी ATS ने हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी पकड़ा

जहां एक तरफ पूरे देश में गणेश चतुर्थी की धूम है तो वहीं दूसरी तरफ आतंकी अपने नापाक मंसूबो को अंजाम देने की योजना बना रहे है. इसका खुलासा उत्तर प्रदेश के कानपुर से गिरफ्तार किए गए एक आतंकी ने किया है.

यूपी ATS ने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी को गिरफ्तार किया (Photo Credit: Twitter)

लखनऊ: जहां एक तरफ पूरे देश में गणेश चतुर्थी की धूम है तो वहीं दूसरी तरफ आतंकी अपने नापाक मंसूबो को अंजाम देने की योजना बना रहे है. इसका खुलासा उत्तर प्रदेश के कानपुर से गिरफ्तार किए गए एक आतंकी ने किया है. उत्तर प्रदेश के आतंकवाद-रोधी दस्ते (एटीएस) ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार सुबह छापेमारी कर हिजबुल मुजाहिदीन का एक आतंकी पकड़ा.

जानकारी के मुताबिक पकड़े गए आतंकी का नाम कमरुज्जमा उर्फ डॉ हुरैहा है जिसे चकेरी थाना क्षेत्र से एटीएस की टीम और कानपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शुरुआती जांच में पता चला है की हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी कमरुज्जमा गणेश चतुर्थी के दौरान किसी हमलें की फिराक में था. छापेमारी के दौरान पुलिस को कई सुराग भी मिले है. फिलहाल यूपी एटीएस मामलें की जांच में जुटी है.

राजधानी लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि प्रारम्भिक पूछताछ में पता चला है कि उसकी योजना गणेश चतुर्थी पर किसी बड़े हमले को अंजाम देने की थी.  ऐसा प्रतीत होता है कि हिजबुल मुजाहदीन ने इसे रेकी करने के लिए भेजा था. उसके पास से एक वीडियो भी बरामद हुआ है जो कानपुर के किसी मंदिर का है.

सिंह ने आगे कहा कि कमरुज्जमा ने पूछताछ में माना कि वह हिजबुल के लिए काम करता है. 2017 में इसने ओबामा नाम के आदमी के साथ कश्मीर में आतंकी ट्रेनिंग ली और आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के साथ जुड़ गया.

Share Now

\