उत्तर प्रदेश: मेरठ में शादी से दो दिन पहले 19 साल की लड़की और उसके परिजनों पर व्यक्ति ने की गोलीबारी, पीड़िता की मौके पर हुई मौत
मेरठ में एक चौंकाने वाली घटना में सामनें आई है. एक व्यक्ति ने कथित तौर पर एक 19 वर्षीय दलित लड़की और उसके पिता की हत्या कर दी. हत्या के दो दिन बाद उस लड़की की शादी होने वाली थी. यह घटना मेरठ जिले के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में 27 जून को घटित हुई थी. गोलीबारी की इस घटना में लड़की के भाई को भी गोली लगी थी. मृत पीड़ितों की पहचान आंचल और उनके पिता राजकुमार के रूप में की गई है.
उत्तर प्रदेश, 3 जुलाई: मेरठ में एक चौंकाने वाली घटना में सामनें आई है. एक व्यक्ति ने कथित तौर पर एक 19 वर्षीय लड़की और उसके पिता की हत्या कर दी. हत्या के दो दिन बाद उस लड़की की शादी होने वाली थी. यह घटना मेरठ जिले के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में 27 जून को घटित हुई थी. आरोपी की पहचान सागर ठाकुर के रूप में हुई है. TOI की एक रिपोर्ट के अनुसार, गोलीबारी की इस घटना में लड़की के भाई को भी गोली लगी थी. मृत पीड़ितों की पहचान आंचल और उनके पिता राजकुमार के रूप में की गई है.
मेरठ के एसपी (सिटी) अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि, "आरोपी सागर और उसके साथी आधी रात के आसपास लड़की के घर पहुंचे और पीड़ितों के परिवार के सदस्यों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. आंचल और परिवार के दो अन्य सदस्य सीधे तौर पर मारे गए." गोली लगने से आंचल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके एक गोली उनके पिता को भी लगी. लेकिन इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई. पीडिता के भाई का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
इन सबके के बाद यह मामला स्थानीय पुलिस थाना में दर्ज कराया गया. आंचल के बड़े भाई अमन ने अपनी पुलिस शिकायत में बताया कि, "आरोपी सागर आंचल से शादी करना चाहता था, लेकिन उसने उसे मना कर दिया था. 27 जून की रात सागर, रोहित और अंकित सहित उसके पांच दोस्त मोटरसाइकल पर हमारे घर आए और हमारे ऊपर शादी करने का दबाव बनाने लगे. जब कुछ हासिल नही हुआ तो उन लोगों ने गोलियां चलाना शुरू कर दिया."
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) 120 बी (आपराधिक साजिश) और एससी / एसटी अधिनियम (अत्याचार निवारण) की अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राथमिकी में सागर, उसकी मां रेखा और तीन अन्य आरोपियों सहित पांच लोगों के नाम दर्ज किए गए हैं. वहीं मुख्य आरोपी सागर अभी भी फरार है, जबकि उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है. रिपोर्ट में मेरठ के एसपी के हवाले से लिखा गया है कि, "हमने दो आरोपियों नीरज और प्रिंस को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं."