यूपी में होने वाला है कुछ बड़ा? PM मोदी से मिले अमित शाह, करीब 2 घंटे चली बैठक हुई खत्म
PM Modi, Amit Shah | PTI

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में चल रही सियासी खटपट की बीच प्रदेश की राजधानी लखनऊ से लेकर देश की राजधानी दिल्ली तक हलचल मची हुई है. बीजेपी में बैठकों का दौर जारी है. गृह मंत्री अमित शाह ने भी पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की है. पीएम मोदी और अमित शाह के बीच करीब 2 घंटे चली बैठक खत्म हो गई है. दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई इस संबंध में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि बताया जा रहा कि यूपी चुनाव को लेकर यह महामंथन हो रहा है. इस बीच मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से राजभवन में मुलाकात की.  UP: स‍ियासी खटपट के बीच राज्यपाल से मिलने पहुंचे CM योगी, केशव मौर्या के बगावती तेवर के बाद बढ़ी हलचल.

यूपी में फेरबदल के आसार

हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद इस बात की चर्चा है कि राज्य में बीजेपी संगठन और सरकार के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. इस तरह की खबरें भी सामने आ रही हैं कि हार के बाद भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में बड़े संगठनात्मक फेरबदल की तैयारी कर रही है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्‍व यूपी में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं करना चाहता है.

सीएम योगी ने की बैठक

उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं. उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक की. इस बैठक में कई मंत्री शामिल हुए. चुनाव में सीटवार मंत्रियों को जिम्मेदारी दी गई है. विधानसभा उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री लगातार बैठकें कर रहे हैं.