TMC ने घोर पाप किया... संदेशखाली की घटना से सबका सिर झुक गया, PM मोदी का ममता सरकार पर सीधा वार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में महिलाओं की रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने रैली की शुरुआत 'भारत माता की जय, जय मां काली, जय मां दुर्गा, जय मां दुर्गा' नारे के साथ की.

PM Modi | ANI

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में महिलाओं की रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने रैली की शुरुआत 'भारत माता की जय, जय मां काली, जय मां दुर्गा, जय मां दुर्गा' नारे के साथ की. पीएम मोदी ने यहां महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर जमकर हमला बोला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "तुष्टिकरण और टोलाबाजों के दबाव में काम करने वाली TMC सरकार कभी भी बहन बेटियों को सुरक्षा नहीं दे सकती. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी की केंद्र सरकार है, जिसने बलात्कार और रेप जैसे संगीन अपराध के लिए फांसी की सजा तक की व्यवस्था की है. Lok Sabha Elections 2024: पिछले चुनाव में चौकीदार तो अब की बार 'मोदी का परिवार', विपक्ष की गलती से बीजेपी को होगा फायदा?

प्रधानमंत्री ने कहा, "इसी धरती पर TMC के राज में नारीशक्ति पर अत्याचार का घोर पाप हुआ है. संदेशखाली में जो कुछ भी हुआ, उससे किसी का भी सिर शर्म से झुक जाएगा. लेकिन यहां की TMC सरकार को, आपके दुख से कोई फर्क नहीं पड़ता.

पीएम मोदी ने कहा, 'संकट के समय बहनें आसानी से शिकायत कर सकें, इसके लिए महिला हेल्पलाइन बनाई गई है. लेकिन TMC सरकार इस व्यवस्था को यहां लागू नहीं होने दे रही है. ऐसी महिला विरोधी TMC सरकार महिलाओं का कभी भला नहीं कर सकती."

TMC सरकार पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'बंगाल की महिलाओं के गुनाहगारों को बचाने के लिए पूरी शक्ति लगा रही है. लेकिन पहले हाइकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट से भी राज्य सरकार को झटका लगा है. गरीब, दलित, आदिवासी परिवारों की बहन-बेटियों के साथ TMC के नेता जगह-जगह अत्याचार कर रहे हैं. लेकिन TMC सरकार को अपने अत्याचारी नेता पर भरोसा है, बांग्ला बहन-बेटियों पर भरोसा नहीं है.

पीएम मोदी ने कहा, TMC सरकार के इस व्यवहार से बंगाल की महिलाएं, देश की महिलाएं आक्रोश में हैं. नारीशक्ति के आक्रोश का ये ज्वार संदेशखाली तक ही सीमित नहीं रहने वाला."

Share Now

\