
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: File Photo)
जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) में अंधड़ के बाद एक निर्माणाधीन घर की दीवार गिरने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई और एक अन्य जख्मी हो गया. जिलाधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने मंगलवार को बताया कि सोमवार रात को जब यह घटना हुई तब तीनों अपने घर की छत पर सो रहे थे. राजपुरोहित ने बताया कि पड़ोस के निर्माणाधीन घर की दीवार अंधड़ की वजह से भरभरा कर सो रहे लोगों पर गिर गया जिस घटना के ये लोग शिकार हो गए.
घटना को लेकर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि कि मृतकों की पहचान नैनी देवी (50) उनका बेटा विनोद (23) और बहू कोमल (25) के तौर पर हुई है. कोमल गर्भवती थी. सभी ने अस्पताल में दम तोड़ा है. वहीं इस घटना को लेकर पूरे इलाके में मातम फैला हुआ है.