Share Market Holiday: तीन दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, ट्रेडिंग के लिए बस कुछ ही घंटे शेष; फिर खरीद या बेच नहीं पाएंगे एक भी स्टॉक

आज शेयर मार्केट बंद होने के बाद अगले तीन दिनों तक नहीं खुलेगा. दरअसल, 15 जून को शनिवार, 16 जून को रविवार और 17 जून को बकरीद के कारण शेयर बाजार बंद रहने वाला है.

Share Market Holiday: आज शेयर मार्केट बंद होने के बाद अगले तीन दिनों तक नहीं खुलेगा. दरअसल,  15 जून को शनिवार, 16 जून को रविवार और 17 जून को बकरीद के कारण शेयर बाजार बंद रहने वाला है. ऐसे में बकरीद (17 जून) के दिन ट्रेडिंग हॉलिडेज पर इक्विटी सेक्टर, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी. इसके अलावा पब्लिक हॉलिडेज पर, कैपिटल मार्केट और फ्यूचर व ऑप्शंस सेगमेंट में भी कारोबार नहीं होगा.

इन तीनों दिन किसी तरह का कोई कारोबार नहीं होगा. इस दौरान निवेशक न तो एक भी शेयर खरीद पाएंगे और न ही बेच पाएंगे. ऐसे में अगले हफ्ते शेयर बाजार BSE (Bombay Stock Exchange) और NSE (National Stock Exchange) में 5 की जगह सिर्फ 4 ही दिन ही ट्रेडिंग होगी.

ये भी पढ़ें: Share Market Update: शुरुआती रुझानों से शेयर मार्केट पर बड़ा असर, सेंसेक्स में 3000 से अधिक अंकों की गिरावट

जानकारी के अनुसार, 17 जून को बकरी ईद के मौके पर कमोडिटी डेरिवेटिव और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट (EGR) सेगमेंट में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक की ट्रेडिंग बंद होगी. हालांकि, MCX पर शाम के सेशन के लिए ट्रेडिंग खुली रहेंगी. शाम को 5 बजे से कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट (EGR) सेगमेंट में ट्रेडिंग चालू रहेगा.

Share Now

\