Petrol-Diesel Price Hike: पेट्रोल-डीजल के दाम आज फिर बढ़े, जानें मुंबई-दिल्ली समेत अन्य शहरों  में क्या है रेट?
पेट्रोल-डीजल के दाम (Photo Credits: Twitter)

Petrol-Diesel Price Hike: देश में महंगाई के चौतरफा मार ने लोगों को परेशान करके रख दिया है. इस बीच देश में बीते दो हफ्ते से पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही बढ़ोतरी से लोगों को महंगाई ने और परेशान करके रख दिया है. देश में आकाश छोते पेट्रोल और डीजल के दामों में आज एक बार फिर से बढ़ोतरी हुई हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दामों में 80-80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. जिसके साथ अब राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 104.61 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 95.87 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. वहीं, मुंबई में अब पेट्रोल 119.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 103.92 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.