Telangana Shocking: तेलंगाना में बड़ा सड़क हादसा, मेले में जा रहे श्रद्धालुओं का 'काल' बनकर आई बस, हादसे में 5 की मौत

तेलंगाना में शनिवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें कार सवार पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई. टक्कर में बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण बचावकर्मियों को कार से शव निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

हैदराबाद, 19 फरवरी: तेलंगाना (Telangana) के मुलुगु (Mulugu) जिले में शनिवार को मेदाराम जतारा जा रहे कम से कम पांच श्रद्धालुओं की सड़क दुर्घटना (Road Accident) में मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. वारंगल-मेदारम मार्ग पर एक कार, जिसमें श्रद्धालु यात्रा कर रहे थे, तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (टीएसआरटीसी) की बस से टकरा गई.

 

पुलिस के अनुसार, दुर्घटना गट्टम्मा मंदिर के पास उस समय हुई जब परिवार के छह सदस्यों के साथ कार विपरीत दिशा से आ रही बस से जा टकराई. जिसमें सवार एक व्यक्ति घायल हो गया और उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.

टक्कर में बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण बचावकर्मियों को कार से शव निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि बस यात्रियों में कोई हताहत नहीं हुआ. हादसे के कारण हाईवे पर भारी जाम लग गया. क्षतिग्रस्त कार को सड़क खाली करने के लिए क्रेन की मदद से हटाना पड़ा.

मुलुगु जिले के चंद्रपतला गांव से संबंधित मृतक, सम्मक्का सरलम्मा जतारा मेदारम जतारा (हिंदू आदिवासी देवी को सम्मानित करने के लिए तेलंगाना में मनाया जाने वाला त्योहार) के दर्शन के लिए जा रहे थे. एशिया में सबसे बड़ा माने जाने वाले चार दिवसीय आदिवासी मेले का आज यानी शनिवार को अंतिम दिन है.

Share Now

\