Chennai: शख्स अश्लील VIDEO और कॉल कर महिला को करता था परेशान, महिला ने उसे अपने घर बुलाया, फिर जो हुआ..

अपराधी कितना भी होशियार क्यों न हो, लेकिन कहीं न कहीं एक गलती ऐसी कर देता है. जो उसे हवालात तक पहुंचाने के लिए काफी होती है. एक ऐसा ही मामला चेन्नई (Chennai) से सामने आया है. जहां पर एक महिला को पहले तो एक अंजान नंबर से कॉल आया. जब महिला ने कॉल उठाया तो सामने वाला शख्स उससे अश्लील बाते करने लगा. जिसके बाद महिला ने उसका कॉल कट कर दिया. लेकिन इसके बावजूद आरोपी शख्स नहीं रुका और उसने अलग-अलग नंबरों से फिर महिला को कॉल करने लगा. लेकिन दिन आरोपी शख्स ने महिला के मोबाइल के व्हाट्सएप नंबर पर अश्लील वीडियो भेज दिया. वहीं, घटना की जानकारी महिला ने अपने परिवार को दी. जिसके बाद सभी ने उसे पकड़ने और सबक सिखाने का निर्णय लिया.

गिरफ्तार (Photo Credits: Pixabay)

अपराधी कितना भी होशियार क्यों न हो, लेकिन कहीं न कहीं एक गलती ऐसी कर देता है. जो उसे हवालात तक पहुंचाने के लिए काफी होती है. एक ऐसा ही मामला चेन्नई (Chennai) से सामने आया है. जहां पर एक महिला को पहले तो एक अंजान नंबर से कॉल आया. जब महिला ने कॉल उठाया तो सामने वाला शख्स उससे अश्लील बाते करने लगा. जिसके बाद महिला ने उसका कॉल कट कर दिया. लेकिन इसके बावजूद आरोपी शख्स नहीं रुका और उसने अलग-अलग नंबरों से फिर महिला को कॉल करने लगा. लेकिन दिन आरोपी शख्स ने महिला के मोबाइल के व्हाट्सएप नंबर पर अश्लील वीडियो भेज दिया. वहीं, घटना की जानकारी महिला ने अपने परिवार को दी. जिसके बाद सभी ने उसे पकड़ने और सबक सिखाने का निर्णय लिया.

परेशान महिला ने आरोपी को सबक सिखाने के लिए साहसिक कदम उठाया, महिला ने आरोपी को चैट के दौरान घर पर आने को कहा. महिला की बात सुनकर आरोपी खुश हो गया और उससे मिलने घर पहुंच गया. महिला चेन्नई के अरुंबक्कम (Arumbakkam) में अपने माता पिता के साथ रहती है. दरअसल पति से अनबन के कारण पिछले चार साल से यहीं रह रही थी. वहीं महिला का मैसेज मिलने के बाद आरोपी घर पहुंच गया. जिसके बाद घर के अंदर सभी पहले से उसे पकड़ने के लिए तैयार थे. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी की पहचान 29 वर्षीय विमलराज (Vimalraj) के रूप में हुई है, जो एक ई-कॉमर्स कंपनी के लिए डिलीवरी एजेंट के रूप में काम करता था. आरोपी पर महिला उत्पीड़न अधिनियम और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. विमलराज को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Share Now

\