सूरत: मनचाहा नेग ना देने पर किन्नरों ने नवजात के पिता को बुरी तरह पीटा, इलाज के दौरान हुई मौत

गुजरात के सूरत में सोमवार को एक नवजात शिशु के पिता की मौत कुछ किन्नरों की गुंडागर्दी की वजह से हो गई. एक मामूली सी बात की वजह से घर में नए सदस्य के आगमन की खुशी गम में तब्दील हो गई.

किन्नर (Photo Credits: Facebook/File)

अहमदाबाद: गुजरात (Gujarat) के सूरत (Surat) में सोमवार को एक नवजात शिशु के पिता की मौत कुछ किन्नरों (Eunuch) की गुंडागर्दी की वजह से हो गई. एक मामूली सी बात की वजह से घर में नए सदस्य के आगमन की खुशी गम में तब्दील हो गई. दरअसल शहर के गोड़ादरा इलाके में स्थित मानसरोवर सोसाइटी में रहने वाले एक परिवार में बेटे ने जन्म लिया था. जिसकी खबर इलाके के कुछ किन्नरों को लग गई और वह नेग के तौर पर पैसे मांगने बच्चे के घर पहुंच गए.

मिली जानकारी के मुताबिक बेटे के जन्म के सात दिन बाद शनिवार को तीन किन्नरों ने नवजात के पिता गहरीलाल खटिक (Gahrilal Khatik) के घर पहुंचे. किन्नरों ने पिता से 11,000 रुपये की नेग की मांग की. जब किन्नरों को उनके द्वारा मांगी गई राशि नहीं दी गई तो वे मारपीट और हुड़दंग करने लगे. बताया जा रहा है कि पेशे से मजदूर खटिक ने किन्नरों को 2,100 रुपये देने की पेशकश की. लेकिन किन्नर नहीं माने और कम पैसे मिलता देख गुस्सा होकर घर के बाहर अपने कपड़े उतारने लगे.

खटिक ने घर में खुशनुमा माहौल को कायम रखने और अपने परिवार को शर्मिंदगी से बचाने के लिए पड़ोसियों से पैसे उधार लिए और कुल 7,000 रुपये की राशि किन्नरों को सौंप दी. स्थानीय लोगों की माने तो इसके बाद भी किन्नर नहीं माने और हंगामा जारी रखा. इस बीच उन्होंने नवजात के पिता को पीटना शुरू कर दिया.

खटिक से मारपीट होता देख जब परिवार और स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप किया, तो किन्नरों का पारा और चढ़ गया. जिसके बाद किन्नरों ने कथित तौर पर खटिक का सिर एक दीवार से टकरा दिया. नतीजतन खटिक को सिर में गंभीर चोटें लगीं. इस घटना के बाद सभी किन्नर मौके से फरार हो गए. खटीक को फ़ौरन अस्पताल ले जाया गया. लेकिन दो दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद उनकी मौत हो गई.

पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर तीनों किन्नरों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि खटीक को बेटे के अलावा दो बेटियां भी हैं. इस घटना के बाद से परिवार मे मातम पसरा हुआ है.

Share Now

संबंधित खबरें

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Prediction: नवी मुंबई में आज गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या गुजरात जायंट्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Preview: आज गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Live Streaming: गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\