Srinagar Houseboat Fire Video: श्रीनगर की डल झील में लगी भीषण आग, कई हाउसबोट जलकर खाक
(Photo Credits ANI)

Srinagar Houseboat Fire Video:  श्रीनगर की डल झील में शनिवार को आग लगने से तीन हाउसबोट जलकर खाक हो गए. अधिकारियों ने कहा कि तीन हाउसबोट, 'लंदन हाउस', 'सफेना' और 'लल्ला रुख' रात भर लगी आग में जलकर खाक हो गईं.

अधिकारियों ने कहा,“आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने के सही कारण का पता लगाया जा रहा है. अब तक प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.” यह भी पढ़ें : Delhi ATM Robbery: मोती नगर में HDFC एटीएम काटकर चोरी, CCTV पर छिड़का काला पेंट, FIR दर्ज

देखें वीडियो:

हाउसबोट श्रीनगर शहर में डल और निगीन झीलों पर तैरते महल हैं. ये उच्च श्रेणी के लक्जरी आवास हैं, जो घाटी में आने वाले समृद्ध पर्यटकों और हनीमून मनाने वालों द्वारा इस्‍तेमाल क‍िए जाते हैं.