Coronavirus: दिल्ली में कोरोना वायरस से निपटने के लिए बनाई गई टास्क फोर्स
प्रतिकात्मत्क तस्वीर (फाइल फोटो )

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में एक व्यक्ति कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण से ग्रस्त पाया गया है. यह व्यक्ति हाल ही में वियना की यात्रा करके भारत लौटा था. भारत लौटने के बाद अब तक यह व्यक्ति 88 अन्य व्यक्तियों के संपर्क में आ चुका है. दिल्ली सरकार के मुताबिक इस व्यक्ति के संपर्क में आए सभी व्यक्तियों की मेडिकल जांच की जा रही है. हालांकि अभी तक इस व्यक्ति के अलावा किसी अन्य व्यक्ति में कोरोनावायरस का संक्रमण नहीं पाया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यहां मीडिया से कहा, "कोरोनावायरस के संक्रमण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने एक राज्यस्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया है. इस टास्क फोर्स की अध्यक्षता मैं कर रहा हूं."

मुख्यमंत्री के अलावा इस टास्क फोर्स ने तीनों नगर निगमों, एनडीएमसी, दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों को शामिल किया गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को इस टास्क फोर्स की पहली बैठक की. केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली के तीनों नगर निगम और एनडीएमसी के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित होटलों में जाकर कोरोनावायरस के संक्रमण की जांच कर रहे हैं. इन होटलों में ऐसे लोगों से संपर्क किया जा रहा है, जो हाल ही में उन देशों से लौटे हैं, जहां कोरोनावायरस फैल चुका है. विदेशों से आए और दिल्ली के होटलों में ठहरे इन सभी लोगों की स्क्रीनिंग व जांच करवाई जा रही है."

यह भी पढ़ें:

मुख्यमंत्री ने कहा, "कोरोनावायरस की जांच के लिए दिल्ली में फिलहाल दो लैब बनाई गई है. इनमें से एक एम्स और दूसरी एनसीडीसी में स्थित है. दोनों लैब में प्रतिदिन 250-250 नमूनों की जांच की जा सकती है." मुख्यमंत्री ने कहा, "फिलहाल के लिए एम्स और एनसीडीसी की प्रयोगशालाएं पर्याप्त हैं. बावजूद इसके लेडी हार्डिग में भी बुधवार शाम से एक और प्रयोगशाला काम करना शुरू कर देगी. इसके अलावा आवश्यकता पड़ने पर लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भी कोरोनावायरस के नमूनों की जांच के लिए एक और प्रयोगशाला शुरू की जा सकती है."

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया, "अब एयरपोर्ट पर आने वाले प्रत्येक यात्री की थर्मल स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है." गौरतलब है कि इससे पहले केवल चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड, सिंगापुर आदि देशों से आ रहे यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही थी. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली एयरपोर्ट पर 1,16,579 यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई है." मुख्यमंत्री के मुताबिक, 5,769 लोगों को संदेह के आधार पर कोरोना वायरस की जांच की गई थी. यह सभी दिल्ली के निवासी वे लोग हैं जो उन देशों की यात्रा करके भारत लौटे हैं, जहां कोरोनावायरस का खतरा ज्यादा है.

मुख्यमंत्री ने कहा, "भारत लौटने पर हुई जांच में इनमें से कोई भी कोरोनावायरस से ग्रसित नहीं पाया गया. लेकिन जैसा कि हम जानते हैं कई बार कोरोनावायरस 14 दिन के बाद सक्रिय होता है, ऐसे में इन सभी यात्रियों में से 4,445 व्यक्तियों की पुन: जांच जांच की गई. इनमें भी कोई भी व्यक्ति कोरोनावायरस से ग्रसित नहीं है. वहीं 1,324 व्यक्ति ऐसे हैं जिनसे फिलहाल संपर्क नहीं हो सका है." अब दिल्ली सरकार इन सभी 1,324 व्यक्तियों से संपर्क करके उनकी पुन: जांच का प्रयास करेगी.