Monsoon 2021: मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, सीएम उद्धव ठाकरे ने NDRF और SDRF तैनात करने के लिए कहा

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने महाराष्ट्र के कई जिलों में मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने मुंबई समेत महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र के सभी जिलों में चार दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है. जिसके मद्देनजर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने सभी एजेंसियों को तैयार रहने और सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.

मुंबई में भारी बारिश (File Photo)

मुंबई: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने महाराष्ट्र के कई जिलों में मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने मुंबई समेत महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र के सभी जिलों में चार दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है. जिसके मद्देनजर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने सभी एजेंसियों को तैयार रहने और सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि जहां भी आवश्यक हो वहां एनडीआरएफ और एसडीआरएफ यूनिट तैनात की जाएं. मुंबई: इमारत की दीवार ढहकर मकान पर गिरने से एक व्यक्ति की मौत, पांच घायल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज शाम को हल्की बारिश या बूंदा-बांदी हो सकती है. आईएमडी के अनुसार, न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि अधिकतम तापमान आज 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और दोपहर या शाम को आंधी चलने का अनुमान है.

आईएमडी के अनुसार, मॉनसून की उत्तरी सीमा (Northern Limit of Monsoon) अलीबाग (Alibagh), पुणे (Pune), मेडक (Medak), नलगोंडा (Nalgonda), रेंटाचिंताला (Rentachintala), श्रीहरिकोटा (Sriharikota) से होकर गुजर रही है. जबकि 11 जून के आसपास बंगाल की उत्तरी खाड़ी और आसपास के इलाकों में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके प्रभाव से दक्षिण पश्चिम मानसून के अगले दो दिनों के दौरान ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार में आगे बढ़ने की संभावना है. यहां मानसून के 15 जून तक पहुंचने की उम्मीद है.

वहीं, 8 से 11 जून तक ओडिशा, 10 और 11 जून को गांगेय पश्चिम बंगाल, 10 और 11 तारीख को पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की आशंका है. आईएमडी ने जून में सामान्य बारिश होने का अनुमान जताया है. जबकि पूरे मानसून सीजन में सामान्य से अधिक बारिश होने की भविष्यवाणी की है.

Share Now

\