बेंगलुरु में सुनी गई अजीबो-गरीब आवाज के सस्पेंस से उठा पर्दा, IAF ने बताई ये बात
बेंगलुरु शहर के कुछ हिस्सों में बुधवार की दोपहर को बम जैसे तेज धमाके की आवाज ने लोगों को डरा दिया था. लोगों में इस कदर दहशत पसरा की सभी अपने घरों से बाहर निकल आए. लेकिन जमीन के अंदर से आवाज उठने वाली खबर का खुलासा हो गया है. इंडियन एयर फोर्स ने बताया कि यह एक नियमित IAF टेस्ट फ्लाइट थी जिसमें सुपरसोनिक प्रोफ़ाइल शामिल थी, जो बेंगलुरु हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और शहर की सीमा के बाहर हवाई क्षेत्र में उड़ान भरी थी. विमान विमान प्रणाली और परीक्षण प्रतिष्ठान (ASTE) का था. उन्होंने कहा कि सोनिक बूम की आवाज़ सुनी और महसूस उस वक्त की जा सकती है, जब विमान किसी से 65 से 80 किलोमीटर दूर तक उड़ रहा हो.
बेंगलुरु शहर के कुछ हिस्सों में बुधवार की दोपहर को बम जैसे तेज धमाके की आवाज ने लोगों को डरा दिया था. लोगों में इस कदर दहशत पसरा की सभी अपने घरों से बाहर निकल आए. लेकिन जमीन के अंदर से आवाज उठने वाली खबर का खुलासा हो गया है. इंडियन एयर फोर्स ने बताया कि यह एक नियमित IAF टेस्ट फ्लाइट थी जिसमें सुपरसोनिक प्रोफ़ाइल शामिल थी, जो बेंगलुरु हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और शहर की सीमा के बाहर हवाई क्षेत्र में उड़ान भरी थी. विमान विमान प्रणाली और परीक्षण प्रतिष्ठान (ASTE) का था. उन्होंने कहा कि सोनिक बूम की आवाज़ सुनी और महसूस उस वक्त की जा सकती है, जब विमान किसी से 65 से 80 किलोमीटर दूर तक उड़ रहा हो.
बता दें कि बेंगलुरु के विभिन्न हिस्सों में दोपहर के समय जोरदार आवाज सुनकर लोग घबरा गए थे. लेकिन इस आवाज के बाद अधिकारियों ने इसके भूकंप होने की संभावना से इनकार किया है. तेज आवाज बेंगलुरु के उत्तर में देवनाहल्ली में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लेकर दक्षिण में इलेक्ट्रॉनिक सिटी तक गरज सुनाई दी थी. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले को लेकर एयरफोर्स से संपर्क किया था.
वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद ह्वाइटफील्ड डिवीजन (Whitefield Division) के डीसीपी एमएन अनुचेत (M N Anucheth) ने कहा था कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. अच्छी बात यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है. मुताबिक जमीन के भीतर से अचानक उठने वाली इस आवाज को 21 किलोमीटर तक सुना गया था.