जिस दिन से CBI में झगड़ा हुआ हम तो खुश होकर दो रोटी ज्यादा खा रहें हैं: अखिलेश यादव
सीबीआई में चल रहे विवाद पर अखिलेश ने कहा "जिस दिन से सीबीआई में झगड़ा हुआ मेरी डाइट बढ़ गई है. हम तो खुश होकर दो रोटी ज्यादा खा रहे हैं." उन्होंने कहा कि मैं तो इस झगड़े का आनंद ले रहा हूं और इससे बहुत खुश हूं.
नई दिल्ली: सीबीआई विवाद पर सियासी घमासान जारी है, एक ओर जहां कांग्रेस ने पूरे देश में गिरफ्तारी दी है वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव मामले में मजाकिया टिप्पणी कर रहे हैं. सीबीआई में चल रहे विवाद पर अखिलेश ने कहा "जिस दिन से सीबीआई में झगड़ा हुआ मेरी डाइट बढ़ गई है. हम तो खुश होकर दो रोटी ज्यादा खा रहे हैं." उन्होंने कहा कि मैं तो इस झगड़े का आनंद ले रहा हूं और इससे बहुत खुश हूं. अखिलेश ने कहा कि देश की एक-एक संस्थाओं पर सवाल खड़ा हो रहा है, कौन किसको बचा रहा है ये सुप्रीम कोर्ट तय करेगा लेकिन सीबीआई से लोगों को डराने का काम किया जा रहा है.
अखिलेश ने कहा कि आज संस्थानों के साथ खिलवाड़ हो रहा है सीबीआई विवाद इसी का नतीजा है. बीजेपी सीबीआई को बर्बाद कर देना चाहती है, जैसे कि पहले इन लोगों ने बैंकों को बर्बाद कर दिया. सीबीआई में झगड़ा देश के लिए बहुत खतरनाक है. इस समय देश के कई संस्थानों की विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं.
बीजेपी पर किया जम कर हमला
अखिलेश यादव ने सीबीआई में जारी घटनाक्रम की तरफ इशारा करते हुए कहा 'जिस संस्था के बहाने हमें, आपको डराया जाता था. सरकारें डराती थीं, आज सोचो सरकार कैसे चुपचाप बैठ गई है. कैसे सरकार के तोते उड़ गए हैं. किसी भी सरकार या राजनीतिक दल को संस्थाओं से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए. आप ऐसा करेंगे तो जनता किस पर विश्वास करेगी. संस्थाओं को खत्म करने का काम सबसे ज्यादा बीजेपी ने ही किया है. यह भी पढ़ें- चुनाव से ठीक पहले इस सहयोगी पार्टी ने छोड़ा बीजेपी का साथ, कांग्रेस के खेमे में ख़ुशी की लहर
बीजेपी को बताया भ्रष्टाचार में लिप्त पार्टी
अखिलेश यादव शुक्रवार को लखनऊ स्थित एसपी कार्यालय में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों से भेंट करने के बाद मीडिया को सम्बोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने केंद्र व राज्य की योगी सरकार को पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त बताया. राफेल मुद्दे पर उन्होंने केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर बीजेपी का दामन साफ है तो उसे इस डील का पूरा ब्यौरा जनता के सामने रखना चाहिए और इस पर जेपीसी का भी गठन होना चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग झूठ बोलने के अलावा कोई काम नहीं करते हैं. यह भी पढ़ें- दिल्ली: डांस गुरु ने मजाक उड़ाया तो बदमाशों ने मारी गोली, धार्मिक जुलूस के दौरान हुई हत्या की वारदात